advertisement
तुनिशा शर्मा के सुसाइड (Tunisha Sharma Suicide Case) में केस में हर दिन नये मोड़ आ रहे हैं. अब तुनिशा के ब्वॉयफ्रेंड शीजान के परिवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर तुनिशा के परिवार वालों के सभी आरोपों पर जवाब दिया है और अपनी बात रखी है. शीजान की बहन फलक नाज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, तुनिशा उनकी बहन जैसी थी. वो कभी भी तुनिशा को दुख नहीं पहुंचा सकते थे.
शीजान के परिवार ने कहा कि, लव जिहाद और काला जादू जैसे आरोप बेबुनियाद हैं. शीजान की बहन ने कहा कि तुनिशा की मां वनिता उन पर काम करने का दबाव बनाती थीं. वो अपनी मां और परिवार से परेशान थी, हमने उसे बेहिसाब खुशी दी है. हमें इस बात पर गर्व है कि आखिर के 4-5 महीनों में हमने उसे बहुत खुशी दी और हम इस बात को सीना ठोककर कह सकते हैं.
शीजान और उसके परिवार पर तुनिशा की मां ने आरोप लगाये थे कि उन्होंने तुनिशा को उर्दू बोलना सिखाया था. इस शीजान के परिवार ने जवाब दिया है, उनका कहना है कि, जहां तक उर्दू बोलने और सीखने का सवाल है तो वो शो में बोलनी पड़ती थी. इसलिए इसका धर्म से कोई लेना देना नहीं है. कलाकार जब किसी भाषा और बोली को अपनाते हैं तो उसे वास्तविक रखने के लिए पूरी तरह सीखने की कोशिश करते हैं.
शीजान और उसके परिवार पर आरोप था कि उन्होंने तुनिशा को हिजाब पहनने के लिए मजबूर किया. इस पर शीजान की बहन फलक नाज ने कहा कि, हिजाब का तो सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि वो हमारी निजी च्वाइस है. हम इसे किसी पर फोर्स नहीं करते. हिजाब वाली तस्वीरें शूटिंग का हिस्सा थीं.
शीजान की मां ने दरगाह ले जाने के आरोप पर कहा कि, तुनिशा की मां हमेशा अपनी बेटी के टच में रहती थीं. क्या वो बता सकती हैं कि शीजान कब तुनिशा को दरगाह लेकर गया.
तुनिशा के परिवार ने आरोप लगाया था कि शीजान उसके साथ मारपीट करता था और शो के सेट पर भी उसे थप्पड़ मारा था. इस पर शीजान के परिवार ने जवाब देते हुए कहा है कि, शीजान के थप्पड़ मारने के बाद तुनिशा अपने घर गई. उन्होंने इतने वक्त तक कोई रिएक्शन क्यों नहीं दिया. ऐसा कोई भी परिवार कैसे कर सकता है.
शीजान की मां ने कहा कि, तुनिशा मुझे अम्मा कहा करती थी. उनका और उनके परिवार का कई बार हमारे घर आना-जाना हुआ था. शीजान की बहन ने कहा कि, तुनिशा और हमारे बीच गहरा बॉन्ड था. उन्होंने कहा कि, तुनिशा के जाने का उन्हें अफसोस है. हमारे बीच खून का रिश्तान भले ही नहीं था लेकिन उसे मैं बहन मानती थी.
तुनिशा के परिवार पर शीजान के परिवार ने भी आरोप लगाए हैं और कहा है कि, तुनिशा की मां अभी तक हमारे परिवार के साथ अभी तक काफी बदतमीजी कर चुकी हैं. वो अपनी बेटी को खो चुकी हैं जिसका हमें अफसोस है. लेकिन अब जो वो कर रही हैं उससे एक मां के बेकसूर बेटे को परेशानियां झेलनी प़ड़ रही हैं. शीजान की मां ने कहा कि, क्या वो चाहती हैं कि अब एक और मां का बेटा आत्मगत्या से मर जाये. अपनी हरकतों से तुनिशा की मां वनिता मेरे बेटे पर मानसिक दबाव बना रही हैं. उसकी मेंटल हेल्थ के बारे में कोई नहीं सोच रहा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)