Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Turkey-Syria: चारों तरफ रोते-बिलखते लोग, मलबे में अपनों की तलाश- Photos

Turkey-Syria: चारों तरफ रोते-बिलखते लोग, मलबे में अपनों की तलाश- Photos

Turkey Syria Earthquake Photos: मरने वालों की संख्या 4300 से अधिक, सबसे तेज 7.8 तीव्रता का आया भूकंप.

priya Sharma
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>दक्षिण तुर्की के अदाना में एक शव को ले जाते दो लोग.&nbsp;</p></div>
i

दक्षिण तुर्की के अदाना में एक शव को ले जाते दो लोग. 

(फोटोःट्विटर)

advertisement

तुर्की और सीरिया (Turkey-Syria Earthquake) में भूकंप ने भारी तबाही मचाई है. मृतकों का आंकड़ा 5000 के पार पहुंच गया है. जबकि 20 हजार से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं. बता दें कि सोमवार को भूकंप के तीन झटकों से तुर्की और सीरिया कांप उठा. सबसे तेज 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप की वजह से कंपन इतनी तेज थी कि हजारों इमारतें ताश के पत्तों की तरह भरभराकर गिर गईं. हर तरफ चीख-पुकार का मंजर देखने को मिल रहा है.

दक्षिण तुर्की के अदन में एक शव को ले जाते दो लोग. 

(फोटोःपीटीआई)

दक्षिण तुर्की के अदन में गिरे इमारत के मलबे में दबे हुए लोगों की तलाश करते कर्मी.

(फोटोःपीटीआई)

तुर्की के गजियाटेप में रेस्कयू टीम के साथ लोगों की तलाश करते एक पुलिस अधिकारी.

(फोटोःपीटीआई)

तुर्की में भीषण भूकंप के दौरान इमारत ताश के पत्तों की तरह ढहते हुए.

(फोटोःट्विटर)

मलबे में फंसे लोगों की तलाश करते आपातकालीन कर्मी.

(फोटोःट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तुर्की के Urfa में भूकंप के बाद ढही इमारत के मलबे में दबी हुई एक लड़की को निकालते बचाव कर्मी.

(फोटोःट्विटर)

उत्तर-पश्चिमी सीरिया में मलबे से एक एक बच्चे को निकालते बचाव कर्मी.

(फोटोःट्विटर/the white helmets)

सीरिया में ढही इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालते सुरक्षा बल.

(फोटोःट्विटर/the white helmets)

उत्तर-पश्चिम सीरिया में एक बच्ची के बॉडी को गोद में लिए हुए सुरक्षा कर्मी.

(फोटोःट्विटर/the white helmets)

भूकंप के बाद मलबे में तब्दील हुई उत्तर-पश्चिम सीरिया के अलेप्पो गांव.

(फोटोःट्विटर/the white helmets)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT