Home News India कोई लाश के पास बैठा रो रहा,किसी ने नन्ही जान बचाई.. तुर्की-सीरिया की 10 तस्वीरें
कोई लाश के पास बैठा रो रहा,किसी ने नन्ही जान बचाई.. तुर्की-सीरिया की 10 तस्वीरें
Turkey Syria Earthquake Photos: मरने वालों की संख्या 2300 से अधिक,12 घंटे के अंदर आया 7.5 तीव्रता का दूसरा बड़ा भूकंप
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Turkey-Syria Earthquake Photos
(Photo- Altered By Quint)
✕
advertisement
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की और सीरिया में सोमवार, 6 फरवरी को तड़के सुबह 7.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया, जिसमें 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. तुर्की की आपदा एजेंसी के अनुसार, तुर्की में पहले भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है जबकि सीरिया के लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार 810 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है. यहां के लोग इस जानलेवा भूकंप के झटके से उबरे नहीं थे कि 12 घंटे के अंदर दक्षिण-पूर्वी तुर्की में दूसरा भूकंप आया, जिसकी तीव्रता 7.5 मापी गयी है.
तस्वीरों में देखिए तुर्की और सीरिया में भूकंप से हुई तबाही का मंजर.