Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019World Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019"मेरे बच्चे मलबे में जम गए होंगे": भूकंप ने 'सोते' तुर्की-सीरिया को उजाड़ दिया

"मेरे बच्चे मलबे में जम गए होंगे": भूकंप ने 'सोते' तुर्की-सीरिया को उजाड़ दिया

Turkey-Syria Earthquake: मरने वालों की संख्या 2300 से अधिक, 12 घंटे के अंदर आया 7.5 तीव्रता का दूसरा बड़ा भूकंप

क्विंट हिंदी
दुनिया
Published:
<div class="paragraphs"><p>सीरिया के हामा में इमारतों के मलबे से घायलों को निकालते नागरिक सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा बल.</p></div>
i

सीरिया के हामा में इमारतों के मलबे से घायलों को निकालते नागरिक सुरक्षाकर्मी और सुरक्षा बल.

(फोटो- SANA/PTI)

advertisement

Turkey-Syria Earthquake: मध्य तुर्की और उत्तर-पश्चिम सीरिया में सोमवार तड़के सुबह 7.8 तीव्रता का एक बड़ा भूकंप आया, जिसमें 2300 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. यहां के लोग इस जानलेवा भूकंप के झटके से उबरे नहीं थे कि 12 घंटे के अंदर दक्षिण-पूर्वी तुर्की में दूसरा भूकंप आया जिसकी तीव्रता 7.5 मापी गयी है.

पूरे क्षेत्र में हजारों इमारतें गिर गईं और अभी भी मलबे में दबें लोगों की तलाश जारी है. इस खौफनाक हादसे में मरने वालों की संख्या कई गुना और बढ़ सकती है. तुर्की और सीरिया के प्रभावित क्षेत्रों से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आ रहे हैं जो दिखाते हैं कि हादसे के बाद मंजर कैसा है. साथ ही यहां रहने वाले चश्मदीद भी अपना दुःख साझा कर रहे हैं जिन्होंने किसी अपने को इस हादसे में खो दिया है.

"ऐसे हिल रहे थे मानों पालने में थे"

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार यह दक्षिणी तुर्की के गाजियांटेप में स्थानीय समयानुसार सुबह के 4:17 बजे एर्डेम अपने घर में सो रहा था जब उसकी की नींद खुल गयी. इसकी वजह थी कि तुर्की में अब तक के सबसे बड़े भूकंपों में से एक आया था. रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा, "मैंने अपने 40 साल के जीवन में कभी भी ऐसा महसूस नहीं किया है.. हम तीन बार इतने जोर से हिले मानों पालने में बच्चे को हिलाया जा रहा हो."

का कहना है कि इलाके का कोई भी इंसान अपने घर में नहीं है. उसके अनुसार डैमेज हो चुके इमारतों से बचने के लिए लोग अपनी कारों में चले गए. एर्डेम ने कहा, "मुझे लगता है कि गजियांटेप में एक भी व्यक्ति अब अपने घरों में नहीं है.

"कम से कम हम एक साथ एक ही जगह मरें"

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार गाजियांटेप से 130 मील से अधिक पश्चिम में स्थित अदाना में जब भूकंप ने निलुफर असलान के पांचवीं मंजिल के अपार्टमेंट को हिलाया तो उसे यकीन हो गया था कि तो वह और उनका परिवार मर जाएगा.

"मैंने अपने जीवन में ऐसा कभी नहीं देखा. हम करीब एक मिनट तक झूलते रहे.. मैंने अपने परिवार से कहा कि इस भूकंप में कम से कम चलो एक साथ एक ही जगह मरते हैं. यही एक बात थी जो मेरे दिमाग में आई."
निलुफर असलान

जब भूकंप रुका, तो असलान बाहर भाग गया. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार उसने कहा कि "मैं अपने साथ कुछ भी नहीं ले जा सका, मैं बाहर चप्पलों में खड़ा हूं".

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

"हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी"

अदाना से 300 मील पूर्व में दियारबकीर स्थित है. यहां लोग बचाव दल की मदद के लिए सड़कों पर उतर आए. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 30 वर्ष के एक युवक ने बताया कि "हर तरफ चीख-पुकार मची हुई थी, मैं अपने हाथों से पत्थरों को हटाने लगा. हमने दोस्तों के साथ घायलों को बाहर निकाला, लेकिन चीख-पुकार बंद नहीं हुई. फिर बचाव टीमें आईं."

एएफपी की एक रिपोर्ट के अनुसार मुहितिन ओराकसी ने कहा कि शहर के अन्य हिस्सों में उनके परिवार के सात सदस्य मलबे में दब गए हैं. उन्होंने बताया, "मेरी बहन और उनके तीन बच्चे वहां हैं.. और उनके पति, उनके ससुर और सास भी दब गए हैं"

"मेरे बच्चे मलबे के नीचे जम जाएंगे"

तुर्की और सीरिया में आये इस भूकंप के बाद राहत और बचाव कार्य को यहां की ठंड मुश्किल बना रही है. बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार कुर्दिश में एक बूढ़ी औरत रो रही थी और अपनी भाभी और भतीजों को बचाये जाने का इंतजार कर रही थी जो मलबे में दबे हुए थे. वहां मौजूद पड़ोसी यह कहते हुए उसे सांत्वना देने की कोशिश कर रहे थे कि "उन्होंने कुछ मिनट पहले एक व्यक्ति को बचाया था, वे आपके परिवार को भी बचा लेंगे." लेकिन बूढ़ी औरत को बहुत ज्यादा उम्मीद नहीं है क्योंकि उनका परिवार 12 मंजिला बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर रहता था.

"वे ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे, मुझे नहीं पता कि कोई उन तक पहुंच सकता है या नहीं... और यहां बहुत ठंड है, मेरे बच्चे मलबे के नीचे जम जाएंगे"

Turkey-Syria Earthquake: हादसे पर एक नजर 

  • तुर्की और सीरिया में पहला भूकंप तब आया था जब स्थानीय समयानुसार सुबह के 4 बने लोग सो रहे थे. यह भूकंप रिक्टर पैमाने पर 7.8 मापा गया. इस हादसे में अबतक 2300 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.

  • स्थानीय समयानुसार दोपहर के लगभग 1:30 बने एक नया 7.5-तीव्रता का भूकंप आया, जिसके बारे में अधिकारियों ने कहा कि यह "आफ्टरशॉक नहीं" था.

  • तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन ने कहा कि पहले भूकंप के बाद अकेले तुर्की में 912 लोग मारे गए हैं, जबकि 5,300 से अधिक घायल हुए हैं. हालांकि उसके बाद तुर्की की देश की आपदा एजेंसी ने जानकारी दी कि तुर्की में पहले भूकंप से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,498 हो गई है

  • एएफपी समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार- सीरियाई सरकार के कब्जे वाले क्षेत्र और विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र को मिलाकर सीरिया में 810 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT