Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Twitter ने माना कि एल्गोरिदम से राइट-विंग कंटेंट को दी जाती है तरजीह- रिपोर्ट

Twitter ने माना कि एल्गोरिदम से राइट-विंग कंटेंट को दी जाती है तरजीह- रिपोर्ट

ट्विटर ने दुनिया भर के सात देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, स्पेन, यूके और यूएस में की रिसर्च

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Twitter</p></div>
i

Twitter

(File Photo: IANS)

advertisement

सोशल मीडिया (Social Media) की दिग्गज कंपनी ट्विटर (Twitter) ने एक रिसर्च का दावा किया है कि ट्विटर का एल्गोरिदम यूजर को राजनीतिक कंटेट की सिफारिश कैसे करता है. कपंनी ने स्वीकार किया है कि ऐसा क्यों हैं लेकिन इसका जवाब पाना बेहद कठिन है. ट्विटर को हाल ही में अपने प्लेटफॉर्म पर रूढ़ीवादी विरोधी पूर्वाग्रह के दावों का सामना करना पड़ा है.

ट्विटर ने अपनी रिसर्च में दुनियाभर के सात देशों- कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, जापान, स्पेन, यूके और यूएस में समाचार आउटलेट से सामग्री साझा करने वाले राजनीतिक दलों और उपयोगकर्ताओं के ट्वीट की जांच की.

इसमें 1 अप्रैल से 15 अगस्त 2020 के बीच भेजे गए लाखों ट्वीट्स का विश्लेषण किया. शोधकर्ताओं ने तब डेटा का उपयोग यह देखने के लिए किया था कि रिवर्स-क्रोनोलॉजिकल फीड की तुलना में एल्गोरिदमिक रूप से ऑर्डर किए गए फीड पर कौन से ट्वीट्स को अधिक बढ़ा रहा है, दोनों यूजर्स के पास उपयोग करने का विकल्प है.

उन्होंने पाया कि राजनीतिक अधिकार पर मुख्यधारा की पार्टियों और आउटलेट्स ने लेफ्ट के अपने समकक्षों की तुलना में "एल्गोरिदमिक प्रवर्धन" के उच्च स्तर का फायदा लिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ट्विटर की मेटा (मशीन-लर्निंग, नैतिकता, पारदर्शिता और जवाबदेही) टीम के निदेशक रुम्मन चौधरी ने कहा कि कंपनी का अगला कदम घटना के पीछे के कारण का पता लगाना था.

उन्होंने कहा कि सात में से छह देशों में, राजनीतिक-दक्षिणपंथी निर्वाचित अधिकारियों द्वारा पोस्ट किए गए ट्वीट्स को राजनीतिक वामपंथ की तुलना में एल्गोरिदम रूप से अधिक बढ़ाया जाता है. दक्षिणपंथी समाचार आउटलेट वाम-झुकाव की तुलना में अधिक बढ़ाए हुए दिखे.

शोधकर्ताओं ने नोट किया कि विस्तारण में अंतर राजनीतिक दलों द्वारा प्लेटफॉर्म पर दर्शकों तक पहुंचने के लिए उपयोग की जाने वाली "अलग-अलग रणनीतियों" के कारण हो सकता है.

ट्विटर के आलोचकों द्वारा व्यक्त की गई एक और आम चिंता यह है कि परिणाम यह नहीं बताते हैं कि इसके एल्गोरिदम ने "मुख्यधारा की राजनीतिक आवाजों की तुलना में चरम विचारधाराओं" को आगे बढ़ाया.

यह पहली बार नहीं है जब ट्विटर ने अपने एल्गोरिदम में स्पष्ट पूर्वाग्रह को उजागर किया है. अप्रैल में, इस प्लेटफॉर्म ने अध्ययन के दौरान यह जानने की कोशिश की कि क्या इसके एल्गोरिदम ने अनजाने में कोई नुकसान तो नहीं कर दिया.

मई में कंपनी ने खुलासा किया कि तस्वीरों की ऑटोमेटिक क्रॉपिंग की वजह से अगर फोटों में दो लोग हैं तो ट्विटर अश्वेत लोगों चुनता है और पुरुषों पर महिलाओं को.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT