advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. साथ ही अब पीएम मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से पहली मुलाकात होने जा रही है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. लेकिन इसी बीच किसान नेता और बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बाइडेन से कहा है कि वो पीएम मोदी के साथ किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा करें.
किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में पूरे आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत का भी जिक्र किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,
बता दें कि पिछले करीब 11 महीने से किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें एमएसपी की गारंटी दी जाए और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाए. इसे लेकर किसान नेताओं की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वो कानूनों को रद्द नहीं करेंगे, वहीं किसानों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)