Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राकेश टिकैत का जो बाइडेन को ट्वीट- "11 महीने में 700 किसानों की मौत", मांगी मदद

राकेश टिकैत का जो बाइडेन को ट्वीट- "11 महीने में 700 किसानों की मौत", मांगी मदद

Rakesh Tikait ने पीएम मोदी के साथ मुलाकात के दौरान किसानों का मुद्दा उठाने की मांग की

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
<div class="paragraphs"><p>राकेश टिकैत </p></div>
i

राकेश टिकैत

(फोटो: PTI/Altered by Quint)

advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) अपनी अमेरिका यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस से मुलाकात की. साथ ही अब पीएम मोदी की राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) से पहली मुलाकात होने जा रही है. जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा होनी है. लेकिन इसी बीच किसान नेता और बीकेयू प्रवक्ता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के लिए एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने बाइडेन से कहा है कि वो पीएम मोदी के साथ किसान आंदोलन के मुद्दे पर भी चर्चा करें.

टिकैत बोले- अब तक 700 किसानों की मौत

किसान नेता राकेश टिकैत ने अपने ट्वीट में पूरे आंदोलन के दौरान हुई किसानों की मौत का भी जिक्र किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा,

"प्रिय अमेरिकी राष्ट्रपति, हम भारतीय किसान तीन कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, जिन्हें नरेंद्र मोदी की सरकार लाई है. पिछले 11 महीने के आंदोलन में अब तक 700 किसानों की मौत हो चुकी है. हमें बचाने के लिए इन काले कानूनों को रद्द किया जाना चाहिए. जब भी आप पीएम मोदी से मिलें तो कृपया हमारी इन चिंताओं पर भी गौर करें."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दिल्ली की सीमाओं पर जारी है आंदोलन

बता दें कि पिछले करीब 11 महीने से किसान राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं. उनकी मांग है कि उन्हें एमएसपी की गारंटी दी जाए और तीनों कृषि कानूनों को रद्द कर दिया जाए. इसे लेकर किसान नेताओं की सरकार के साथ कई दौर की बातचीत हो चुकी है, लेकिन कोई हल नहीं निकला. केंद्र सरकार ने साफ कर दिया है कि वो कानूनों को रद्द नहीं करेंगे, वहीं किसानों का कहना है कि सरकार को उनकी मांगों के आगे झुकना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 24 Sep 2021,03:43 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT