Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019‘ब्राह्मणवाद विरोधी’ पोस्टर से पचड़े में ट्विटर,देनी पड़ी सफाई 

‘ब्राह्मणवाद विरोधी’ पोस्टर से पचड़े में ट्विटर,देनी पड़ी सफाई 

ब्राह्म्णवादी विचारधारा के खिलाफ एक पोस्टर को लेकर विवादों में घिरे ट्विटर के सीईओ 

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
इसी पोस्टर की वजह से ट्वविटर सीईओ जैक डोर्सी विवाद में फंसे 
i
इसी पोस्टर की वजह से ट्वविटर सीईओ जैक डोर्सी विवाद में फंसे 
फोटो : ट्विटर 

advertisement

कथित ब्राह्मण वाद विरोधी पोस्टर की वजह से सोशल मीडया साइट ट्विटर के सीईओ जैक डोर्सी विवादों में आ गए हैं. इस पोस्टर की वजह से सोशल मीडिया पर डोर्सी की काफी आलोचना हो रही है. लोगों का कहना है कि उन्होंने खुद से मिलने के लिए सिर्फ लेफ्ट रुझान वाले लोगों को ही क्यों बुलाया. अब ट्विटर ने इस मामले को शांत करते हुए कहा है कि वह हर तबके की आवाज सुनने में यकीन करता है.

क्यों हुआ विवाद

डोर्सी पिछले दिनों भारत दौरे पर आए थे. उनसे महिलाओं का एक दल मिलने के लिए गया. इस दौरान वह एक पोस्टर पकड़े हुए थे. जिसमें लिखा था, "Smash Brahminical patriarchy" यानी ब्राह्मणवादी पितृसत्ता को तोड़ दो. जो महिलाएं डोर्सी से मिलने आई थीं. उनमें महिला अधिकार कार्यकर्ता, पत्रकार और लेखिकाएं शामिल थीं.

दक्षिणपंथी विचारधारा की तरफ झुकाव रखने वाले यूजर ने इस पूरे मामले की निंदा की और सवाल उठाया कि जैक से मुलाकात के लिए केवल लेफ्ट विंग के लोगों को ही क्यों निमंत्रण दिया गया.

विवाद को बढ़ता देख ट्विटर इंडिया नेआनन-फानन में एक अनौपचारिक बयान जारी कर कहा कि पोस्टर जैक के दोस्तों ने उन्हें दिए थे और ट्विटर सभी की भावनाओं का सम्मान करने में यकीन रखता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कैसे सुर्खियों में आया मामला

यह पूरा विवाद उस वक्त सामने आया जब एक पत्रकार ने जैक की यह तस्वीर शेयर की जिसमें जैक अपने लीगल हेड विजय गड्डा समेत कई सामाजिक कार्यकर्ताओं और लेखक दोस्तों के साथ नजर आ रहे हैं. तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि कुछ महिला पत्रकार के साथ इस मुलाकात में भारत में ट्विटर के अनुभव पर चर्चा हुई.

विवाद पर ट्विटर की सफाई

इस पूरे मामले पर ट्विटर इंडिया ने अपना बचाव करते हुए कहा कि कुछ महिला पत्रकारों के साथ यह मीटिंग ट्विटर की तरफ से अरेंज की गई थी. इस मीटिंग का उद्देश्य भारत में ट्विटर के अनुभव के समझना था. मीटिंग में शामिल एक दलित एक्टिविस्ट ने अपने अनुभव साझा किए और यह तस्वीर जैक को तोहफे के तौर पर दिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Nov 2018,12:30 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT