अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आजकल अपने सबसे प्यारे दोस्त ‘Twitter’ से नाराज चल रहे हैं. प्यारे दोस्त इसलिए क्योंकि वो हर बात इसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तहत कहते हैं और नाराज इसलिए क्योंकि इनके फॉलोवर अचानक से कम हो गए हैं. ट्रंप ने ट्वीट करके ही ट्विटर पर आरोप लगाया है कि कंपनी पूर्वाग्रह से ग्रस्त है और उन्होंने जानबूझकर इनके फॉलोवर की संख्या कम कर दी है.
हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्विटर ने एक अलग बयान में कहा है कि फेक अकाउंट्स के खिलाफ ऐक्शन लिया जा रहा है जिससे लाखों खाते बंद हुए हैं और इसी क्रम में अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर फॉलोवर भी कम हो गए. ट्विटर पर ट्रंप के 55.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, जबकि वो सिर्फ 46 लोगों को फॉलो करते हैं.
ट्विटर ने मेरे अकाउंट से कई लोगों को हटा दिया है और सबसे जरूरी ये कि उन्होंने कुछ ऐसा किया है कि लोग मुझसे जुड़ नहीं पा रहे हैं. उन्होंने एक ऐसे पॉइंट पर ग्रोथ को रोका है जो कि सभी को दिख रहा है. कुछ हफ्ते पहले ये एक रॉकेट की तरह था और अब बहुत ही धीमा है. पूरी तरह से पूर्वाग्रह से ग्रस्त?डोनाल्ड ट्रंप, राष्ट्रपति, अमेरिका
आपको बता दें कि पिछले कुछ समय से ट्विटर फेक अकाउंट्स के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है. ऐसे में बहुत सारे बड़े लोगों को अपने फॉलोवर्स की संख्या में कमी नजर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)