Home News India Twitter: फ्री में Blue Tick वालों के लिए बुरी खबर, पैसे नहीं दिया तो छिनेगा बैज
Twitter: फ्री में Blue Tick वालों के लिए बुरी खबर, पैसे नहीं दिया तो छिनेगा बैज
Twitter Blue Tick: अब यूजर्स को 1अप्रैल से ब्लू टिक के लिए पेड सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा, जानिए कितनी होगी कीमत
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
Twitter
(फोटो- क्विंट हिंदी)
✕
advertisement
क्या आप भी है ट्विटर (Twitter) वेरिफाइड यूजर्स? फ्री में मिला ब्लू टिक आप भी एन्जॉय कर रहे थे? तो आपके लिए एक बुरी खबर है. यह फ्री सर्विस अब 1अप्रैल से बंद हो जाएगी. दरअसल, शुक्रवार को ट्विटर ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि 1 अप्रैल के बाद से ट्विटर इंडिविजुअल और संगठनों के लिए लेगेसी (फ्री में मिला ब्लू टिक) ब्लू टिक रिमूव कर देगा. यदि आप भी ब्लू टिक यूजर्स बने रहना चाहते हैं तो आपको सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा और हर महीने कुछ पैसे देने होंगे.
Twitter पर सभी का फ्री Blue Tick हटने वाला है. इसके बारे में कंपनी के नए बॉस Elon Musk ने ऐलान कर दिया है.
कंपनी ने कहा कि, 1 अप्रैल, 2023 से हम अपनी पुरानी ब्लू टिक पॉलिसी को समाप्त कर रहे हैं और जो अकाउंट पिछले मानदंड के तहत वेरिफाइड किए गए थे, उनके पास ब्लू टिक का चेकमार्क अब नहीं रहेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
ट्विटर की पॉलिसी बदलने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या 1 अप्रैल के दिन आपका ब्लू टिक गायब हो जाएगा? ट्विटर की नई पॉलिसी के अनुसार, कंपनी सभी इंडिविजुअल का ब्लू टिक रिमूव करेगी. अब केवल पेड सब्सक्राइबर्स और अप्रूव्ड ऑर्गेनाइजेशन के सदस्यों को ही वेरिफाइड ब्लू टिक मिलेगा.
ट्विटर के ब्लू टिक से यूजर के प्रमाणिक होने का पता चलता था. चेक मार्क वाले यूजर्स को इसी के साथ साथ बहुत सी प्रीमियम सर्विस मिलती है, जिस में ट्वीट अनडू, एडिट, लंबे ट्वीट, बुकमार्क फोल्डर आदि कई सुविधाएं शामिल हैं. ब्लू टिक हटने से इन सारी सुविधाओं का आनंद नहीं ले सकेंगे.
ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस अब ग्लोबली उपल्बध है. कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में इसे 7 डॉलर की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है.
दोबारा ब्लू टिक लेने के लिए अब आपको सब्सक्रिप्शन लेना होगा. वेब वर्जन के लिए 650 रुपये देना होगा. iOS या Android के लिए मंथली 900 रुपये का भुगतान करना होगा. अगर आप एनुअल प्लान लेना चाहते है तो वेब के लिए 6,800 रुपये देने होंगे,जबकि मोबाइल वर्जन के लिए 9,400 रुपये देना होगा.