advertisement
सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर ने भारत में नोडल कॉन्टैक्ट पर्सन और शिकायत अधिकारी को कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्त किया है. न्यूज एजेंसी ANI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि ट्विटर ने भारत सरकार को ये जानकारी दी है. ट्विटर ने भारत सरकार को बताया कि अभी दोनों पदों पर कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर नियुक्ति की गई है, कंपनी स्थायी आधार पर पद भरने के लिए भर्ती कर रही है.
नए आईटी नियमों के पालन को लेकर भारत सरकार की तरफ से फाइनल नोटिस दिए जाने के बाद से, ट्विटर लगातार कह रहा है कि वो नियमों का पालन करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है. कंपनी ने 9 जून को एक बार फिर यही बात दोहराते हुए कहा कि ट्विटर भारत के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहा है और कंपनी ने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि वो नए नियमों का पालन करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है.
ट्विटर प्रवक्ता ने कहा, “हमने भारत सरकार को आश्वासन दिया है कि ट्विटर नए दिशानिर्देशों का पालन करने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है. अभी तक की प्रोग्रेस पर एक ओवरव्यू शेयर किया गया है. हम भारत सरकार के साथ अपनी रचनात्मक बातचीत जारी रखेंगे.”
भारत सरकार ने 5 जून को नए आईटी नियमों के पालन के लिए ट्विटर को फाइनल नोटिस भेजा था. नोटिस में इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने कहा था कि नए आईटी नियमों का पालन नहीं करने पर कंपनी को इसके परिणाम भुगतने पड़ेंगे.
सरकार ने कहा कि ट्विटर को तुरंत नियमों का पालन करने के लिए एक आखिरी नोटिस दिया जा रहा है, अगर ऐसा करने में ट्विटर नाकाम रहता है, तो IT एक्ट की धारा 79 के तहत कंपनी को जिम्मेदार ठहराए जाने से अब तक जो छूट मिली हुई हैं, वे खत्म कर दी जाएंगी और IT अधिनियम समेत दूसरे दंडात्मक भारतीय कानूनों के तहत कंपनी जिम्मेदार होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)