दिल्ली एयरपोर्ट: सेना के जवानों को देश का सलाम

ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

द क्विंट
भारत
Updated:
(फोटो: द क्विंट)
i
(फोटो: द क्विंट)
null

advertisement

भारतीय सेना के जवानों के बहादुरी के चर्चे आजकल पूरी दुनिया में हो रहे है. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर मंगलवार को कुछ एेसा हुआ जिसे देखकर आपको भी गर्व होगा. दरअसल, जब भारतीय जवान फ्लाइट निकलकर टर्मिनल में पहुंचे, तो वहां मौजूद लोग उनके स्वागत के लिए तालियां बजाने लगे.

इस शानदार स्वागत को देखकर जवान भी खुश हुए और उन्होंने वहां मौजूद लोगों से हाथ मिलाकर उनका धन्यवाद किया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

देखिए वीडियो-

जवानों के साथ हुई थी बदसलूकी

बीतें दिनों कश्मीर घाटी में कुछ युवकों ने भारतीय जवानों के साथ बदसलूकी की थी. कश्मीर में उपचुनावों के बाद जवान ईवीएम मशीनों को सुरक्षित स्थानों पर लेकर जा रहे थे. रास्ते में कुछ युवकों ने जवानों के साथ बदसलूकी करते हुए उनपर पत्थरबाजी की थी और अपशब्दों का प्रयोग किया था. लेकिन जवानों ने धैर्य रखते हुए बदले में एक शब्द भी नहीं कहा था.

ये भी पढ़ें- अशोक चक्र पाने वाले जवान हंगपन दादा की बहादुरी को धोनी का सलाम

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Apr 2017,09:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT