Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान:2 दलित युवक पर जुल्म,राहुल गांधी की गहलोत सरकार को नसीहत

राजस्थान:2 दलित युवक पर जुल्म,राहुल गांधी की गहलोत सरकार को नसीहत

लोगों ने दलित भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की. साथ ही प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाल दिए.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
दलित युवक की पिटाई.
i
दलित युवक की पिटाई.
(फोटो: वीडियो स्क्रीन शॉट)

advertisement

राजस्थान के नागौर में चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों को पीटने का मामला सामने आया है. इस घटना पर राहुल गांधी ने अशोक गहलोत को नसीहत देते हुए तुरंत कार्रवाई की बात कही है.राहुल गांधी ने कहा, "राजस्थान के नागौर में दो युवा दलित पुरुषों के साथ क्रूरतापूर्वक अत्याचार किए जाने का हालिया वीडियो भयानक और डरावना है. मैं इस चौंकाने वाले अपराध के लिए राज्य सरकार से न्याय दिलाने के लिए तत्काल कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं."

क्या है पूरा मामला?

पुलिस के मुताबिक राजस्थान के नागौर जिले में एक शोरूम के कर्मचारियों ने चोरी के आरोप में दो दलित भाइयों की बुरी तरह से पिटाई की. साथ ही प्राइवेट पार्ट पर पेट्रोल डाले. पुलिस ने अबतक इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है.

इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक पेट्रोल पंप पर कुछ लोग एक शख्स को पीटते दिखाई दे रहे हैं. पीड़ितों में से एक को कथित तौर पर नंगा कर दिया जाता है और पेचकस से हमला किया जाता है.

इस घटना के बाद पीड़ित लड़कों ने एफआईआर दर्ज कराई है. एनडीटीवी के मुताबिक एक सीनियर पुलिस अधिकारी राजपाल सिंह ने कहा, "पंप के कर्मचारियों ने दो भाइयों को चोरी के आरोप में बुरी तरह से पीटा है. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. उन्होंने बुधवार को शिकायत दर्ज की है."

वहीं दूसरी ओर शोरूम के स्टाफ ने भी दोनों लड़कों के खिलाफ चोरी की शिकायत दर्ज कराई है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अशोक गहलोत का जवाब-किसी को बख्शा नहीं जाएगा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने ट्वीटकर कार्रवाई की बात कही है. उन्होंने कहा, “नागौर की भयावह घटना में तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की गई है और सात आरोपियों को अब तक गिरफ्तार किया गया है. किसी को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों को कानून के अनुसार सजा दी जाएगी और हम सुनिश्चित करेंगे कि पीड़ितों को न्याय मिले.”

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने अशोक गहलोत सरकार को घेरा

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद ने इस घटना को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को घेरा है. उन्होंने कहा, "राजस्थान में दलितों का जीना मुश्किल हो गया है. अशोक गहलोत जी कुछ शर्म बची हो तो तुरन्त कुर्सी छोड़ दो. भीम आर्मी राजस्थान की टीम तुरन्त पीड़ितों से मिले और 23 फरवरी को पूरा राजस्थान बंद कर दो."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Feb 2020,02:15 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT