Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019“कस्टडी में मिली थर्ड डिग्री,क्योंकि हमने पुलिस से पूछा था सवाल’’

“कस्टडी में मिली थर्ड डिग्री,क्योंकि हमने पुलिस से पूछा था सवाल’’

‘’मेरा गुनाह ये था मैंने रिश्वत लेते पुलिस वालों का वीडियो बनाया था’’ और ‘’मैंने कानून समझाया था’’  

करन त्रिपाठी
भारत
Published:
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  
i
null
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

advertisement

25 अगस्त, 2019 को 19 साल का एकाउंटेंट अमर अपने घर के पास चाय की दुकान के बाहर खड़ा सिगरेट पी रहा था. तभी दो आदमी उसके पास आए. वे सादे कपड़ों में थे. उनमें से एक ने पीछे से आकर उसके दाएं कंधे पर थपथपाया. जैसे ही वह पीछे मुड़ा, दूसरे आदमी ने उसका बायां हाथ पकड़ा और उसे घसीटकर सामने खड़ी महिंद्रा स्कॉर्पियो की तरफ ले जाने लगा. अमर को समझ नहीं आ रहा था कि यह सब क्या हो रहा है. ये लोग कौन हैं? उसे घसीट क्यों रहे हैं? उसने उन्हें कभी नहीं देखा था. जब उसने यह सब पूछने की कोशिश की तो उन्होंने उसे थप्पड़ रसीदा और कार के अंदर धक्का दे दिया. अमर सोच रहा था कि क्या उसे इलाके के गुंडे अगवा करके ले जा रहे हैं जिन्हें लोकल ड्रग पेडलर ने भेजा है.

अमर कार के अंदर डर से रोने लगा. जब कार चली तो उन दोनों आदमियों ने अपनी पहचान बताई.

“तू पुलिस से पंगा लेगा? तू देख, अब क्या होता है!”  

तब अमर को अहसास हुआ कि उसे पुलिस वालों ने दबोचा है, वह भी दो हफ्ते पहले के एक वाकये की वजह से. दो कॉंन्स्टेबल्स ड्रग पेडलर्स और फुटपाथी दुकानदार से हफ्ता वसूल रहे थे और उसने उनका वीडियो बना लिया था.

एक वीडियो के चलते सबक सिखाने का फैसला

(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

अमर को दो पुलिसवालों ने दिन दहाड़े पकड़ा था, जोकि वर्दी में भी नहीं थे. यह धर पकड़ उस वीडियो की वजह से की गई थी जिसे अमर ने 10 अगस्त, 2019 को शूट किया था. वीडियो में साफ दिख रहा था कि दिल्ली के आदर्श नगर पुलिस स्टेशन के दो कांस्टेबल लोगों से हफ्ता वसूल रहे हैं.

“मैं इस गोरखधंधे को (नशीले पदार्थों की खरीद-फरोख्त) खत्म करना चाहता था. मैं बताना चाहता था कि कैसे इन सबमें पुलिसवाले ही शामिल होते हैं. इसीलिए वे लोग इसे रोकने की कोशिश नहीं करते.”  
अमर

जब व्हॉट्सऐप पर यह वीडियो वायरल हो गया तो आदर्श नगर पुलिस स्टेशन के कांस्टेबल्स ने उस शख्स की तलाश करनी शुरू की, जिसने यह वीडियो बनाया है. फिर एक खबरी ने बताया कि यह अमर का काम है. इसके बाद उन्होंने अमर को “सबक सिखाने” का फैसला किया.

टॉर्चर और डर के 9 घंटे

(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

अमर को सुबह साढ़े दस बजे पकड़ा गया था. लेकिन अमर को इस गिरफ्तारी की कोई वजह नहीं बताई गई. वे उसे आदर्श नगर के झंडा चौक इलाके में एक ‘कमरे’ में ले गए. अमर बताता है कि वह कमरा बहुत छोटा था (सिर्फ 12 गज का). उसमें कोई खिड़की नहीं थी. दोनों तरफ की दीवारों पर एक-एक ट्यूबलाइट लगी थी. पांच मिनट बाद एक दूसरा कांस्टेबल आया. उसके हाथ में हरे रंग का पानी का पाइप था. फिर दो पुलिसवाले डंडे घुमाते हुए आए.

अमर बताता है कि तीनों पुलिसवालों ने अगले 90 मिनट तक उसे कमरे में खूब मारा, गालियां दीं. एक कांस्टेबल ने उसे पाइप से बांधा और बाकी के दो उसे लात मारते रहे. डंडों से पीटते रहे.  

अमर याद करता है कि उन कांस्टेबल्स के मुंह पर गालियां थीं और वे उसे पीटे जा रहे थे. कांस्टेबल्स ने उसे ‘छोट जात’ कहा और यह भी कहा कि ‘नाली के कीड़े जो सड़ते रहेंगे.’

“मैं उस दर्द को बयां नहीं कर सकता! मैं न तो रो सकता था और न ही चिल्ला सकता था, क्योंकि इससे मेरा दर्द और बढ़ता था. जब वे लोग मुझ पर जुल्म कर रहे थे, तब मैं सिकुड़ गया और अपने सिर को बचाने की कोशिश करने लगा. उनकी तरफ मेरी पीठ थी. उन्होंने मेरे चेहरे पर थूका भी.”
अमर  

एक लॉ स्टूडेंट को ‘जिंदगी भर का सबक सिखाया गया’

उस ‘कमरे’ में घंटों तक पिटाई खाने के बाद अमर को आखिरकार आदर्श नगर पुलिस स्टेशन ले जाया गया. अभी पुलिस उसे वहां ले जाने की तैयारी कर रही थी कि उसने अपने चाचा प्रवीण (बदला हुआ नाम) को फोन लगाया. धीमी आवाज में उसने प्रवीण को बताया कि वे लोग उसे कहां ले जा रहे हैं.

करीब 2 बजे दोपहर प्रवीण अपने भतीजे की खैर खबर लेने आदर्श नगर थाने पहुंचा. प्रवीण दिल्ली यूनिवर्सिटी में कानून की आखिरी साल की पढ़ाई कर रहा था. उसने वहां स्टेशन हाउस अफसर से पूछा कि अमर कहां है, उसे क्यों गिरफ्तार किया गया है और गिरफ्तारी के समय और उसके बाद किस कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.

जब प्रवीण ने पुलिस अफसर को अपने भतीजे के कानूनी अधिकारों के बारे में बताना शुरू किया तो उसे भी ‘कानून का सबक सिखाया गया’. उसे थर्ड डिग्री टॉर्चर का सामना करना पड़ा.  
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

प्रवीण बताता है कि जब उसने पुलिस अफसर से पूछा कि किस कानून के तहत अमर को गिरफ्तार किया गया है तो वह अफसर कुढ़ गया. उसे लगता है कि कानूनी हक की बात करने की वजह से ही उसे पुलिसिया अत्याचार का सामना करना पड़ा. वहां उसने पुलिस प्रशासन का सबसे खतरनाक पहलू देखा.

“पुलिसवालों को जब यह पता चला कि मैं लॉ स्टूडेंट हूं तो उनका पारा चढ़ गया. उन्होंने मुझे गर्दन से पकड़ा. दीवार की तरफ मुझे धक्का दिया और बोले, हम सिखाएंगे तुझे कानून.”
प्रवीण  
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

उस दिन मेरी रूह कांप गई

द क्विंट से बात करते हुए प्रवीण ने बहुत तकलीफ से उस दिन को याद किया जब उसकी रूह कांप गई थी. उसे पहली मंजिल के एक कमरे में ले जाया गया जहां तीन पुलिस कांस्टेबल्स ने उसे ‘थर्ड डिग्री’ दी.

प्रवीण कहता है कि उसे उसके भतीजे के सामने कपड़े उतारने और उंकड़ू बैठने को कहा गया. फिर उसे लाठियों से मारा गया. दो कांस्टेबल्स ने उसकी पीठ और छाती पर लातें मारी, और तब तक नहीं रुके, जब तक उसके मुंह से खून न निकलने लगा. इसके बाद वह हुआ, जिसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती थी. प्रवीण बताता है कि एक कांस्टेबल ने लाठी से उसे सोडोमाइज करने की कोशिश की. और यह सब उसके भतीजे अमर की आंख से सामने हुआ.  

प्रवीण बताता है कि कांस्टेबल्स ने उसे चार घंटे तक टॉर्चर किया. शाम 7 बजे उसे छोड़ा गया लेकिन पुलिस ने उसका मोबाइल फोन नहीं दिया. प्रवीण इतना शर्मसार हो गया था कि अपनी चोटों को दिखाने के लिए डॉक्टर के पास तक नहीं गया. किसी तरह अपने घर पहुंचा. इस बीच अमर आदर्श नगर थाने में पुलिस कस्टडी में रहा, इसके बावजूद कि उसके खिलाफ कोई मामला नहीं था.

कैसे क्रिमिनल बना दिया गया

जब प्रवीण की 'अग्नि परीक्षा' खत्म हुई तब अमर को पता चला कि कांस्टेबल्स ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मामला बनाया है. एफआईआर में लिखा गया था कि अमर ने बंदूक दिखाकर एक आदमी से 500 रुपए वसूले हैं. वह आदमी रोहित (बदला हुआ नाम) था, जो अमर के घर से दो घर दूर रहता है.

“उन्होंने मेरे खिलाफ झूठा मामला बनाया. एफआईआर में लिखा गया था कि मैंने शाम 7 बजे बंदूक दिखाकर 500 रुपए लूटे हैं. यह कैसे हो सकता है, क्योंकि सुबह 10 बजे से तो मैं हिरासत में था. फिर मैं 500 रुपए लूटने की कोशिश क्यों करूंगा, वह भी अपने पड़ोसी से?”
अमर  
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

अगले दिन अमर को रोहिणी जिला अदालत में मेजिस्ट्रेट के पास ले जाया गया. उसके शरीर पर हिंसा के निशान साफ थे और वह अपनी यातना के बारे में भी बता रहा था, फिर भी मेजिस्ट्रेट ने अमर को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया. अमर को सुनवाई के समय कोई वकील नहीं दिया गया.

“मेजिस्ट्रेट साहिबा को दिख रहा था कि मेरे हाथ, चेहरा सूजा हुआ था, मेरे गले पर पिटाई के निशान थे. मैंने उन्हें अपनी तकलीफ भी बताई. अपनी पूरी कहानी बताई- इसके बावजूद कि पुलिस वाले मुझे धमका रहे थे.”
अमर  
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  

अमर बताता है कि मेजिस्ट्रेट के सामने ले जाने से पहले उससे 20-25 खाली कागजों पर दस्तखत कराए गए. गिरफ्तारी के 30 घंटे से ज्यादा बीत जाने के बाद उसे मेजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. यह संविधान के अनुच्छेद 22 के तहत मूलभूत अधिकारों का हनन तो है ही, साथ ही क्रिमिनल प्रोसीजर कोड यानी सीआरपीसी की धारा 57 के अंतर्गत कानूनी अधिकारों का भी उल्लंघन है. इसके अलावा पुलिस ने अमर को धमकाया कि अगर उसने मेजिस्ट्रेट के सामने जुबान खोलने की कोशिश की तो उसके खिलाफ ‘35 क्रिमिनल केस’ लगाए जाएंगे.

अमर को तिहाड़ जेल नंबर 5 में रखा गया और जमानत पर छूटने से पहले वह वहां एक महीने तक रहा. यह अनुभव उसे जिंदगी भर याद रहेगा.  
(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  
“जेल में हमसे गटर, अटके हुए टॉयलेट्स साफ कराए जाते थे. ‘नए लोगों’ को ऐसे काम दिए जाते थे, और ‘पुराने लोग’ आराम करते थे. एक दिन मैं सोकर उठा तो देखा कि मेरे बैरक में एक लड़का मरा पड़ा है. उसकी सुसाइड से मौत हो गई थी. क्योंकि वह और बर्दाश्त नहीं कर सकता था. उन्होंने (जेल स्टाफ) उससे हाथों से टॉयलेट साफ करवाया था. अब तक कोई उसके सुसाइड के बारे में नहीं जानता. सुपिरिंटेंडेंट ने पक्का किया था कि कोई उसका सुसाइड नोट न पढ़ पाए.”
अमर  

न्याय पाने की कोशिश

प्रवीण और अमर को उन तीन पुलिस कांस्टेबल्स के खिलाफ एफआईआर लिखवाने के लिए कई दिनों तक परेशान होना पड़ा जिन्होंने उनके साथ ‘अमानवीय व्यवहार’ किया था. दिल्ली यूनिवर्सिटी में प्रवीण के साथ पढ़ने वाले कुछ लॉ स्टूडेंट्स ने एक प्रोटेस्ट मार्च भी निकाला. वे आदर्शनगर पुलिस थाने गए और स्टेशन हाउस अफसर से कहा कि वह उन कांस्टेबल्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करें.

(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  
प्रवीण कहता है कि उसे पुलिस प्रशासन की तरफ से कोई मदद नहीं मिली. इसके बजाय उन्होंने अपने लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की. वह बताता है कि पुलिस ने सभी सीसीटीवी फुटेज को नष्ट कर दिया जोकि कांस्टेबल्स के लिए खतरा हो सकते थे. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग भी प्रवीण के आरोपों का समर्थन करता है कि पुलिसवालों ने अपनों के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की.   

2 मार्च 2020 को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने दिल्ली पुलिस कमीशनर को एक नोटिस जारी किया जिसमें उसने आरोपी पुलिस कांस्टेबल्स के खिलाफ जांच की मांग की और कहा कि इस सिलसिले में वह छह हफ्ते के अंदर जवाब दें. जब आयोग को कोई जवाब नहीं मिला तो उसने पुलिस विभाग को 4 सितंबर 2020 तक का समय और दिया. आखिर में उत्तर पश्चिमी जिले के डीसीपी ने आयोग को 14 दिसंबर 2020 को जवाब दिया.

जवाब में डीसीपी ने कहा कि शिकायत में लगाए सभी आरोप ‘झूठे’ हैं. फिर उन्होंने कहा कि यह मामला अभी भी अदालत में लंबित है, इसलिए प्रवीण और उसके भतीजे को कोई हर्जाना नहीं मिलेगा.

राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग ने प्रवीण और अमर के लिए तीन लाख रुपए के हर्जाने की मांग की थी. आयोग का कहना है कि डीसीपी का जवाब ‘भरोसेमंद नहीं’ और ‘असंतोषजनक’ है. आयोग ने यह भी कहा कि आरोपी पुलिस कांस्टेबल्स के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई न करने की जो वजहें बताई गईं, वे भी ‘गलत’ हैं.  

जख्म भरते हैं, उसके निशान नहीं

प्रवीण और अमर अदालत में अपने अपने केस लड़ रहे हैं. उनका मानना है कि सबसे पहले तो उनके खिलाफ कोई मामला बनता ही नहीं. उन्हें 'सिस्टम' का शिकार बनाया गया, वह भी उस हद तक कि उनकी जिंदगी कभी पहले जैसी नहीं हो सकती.

अमर कहता है कि जेल जाने की वजह से मॉल में एकाउंटेंट की उसकी नौकरी चली गई. अब उसके खिलाफ आपराधिक मामला है तो उसे शायद ही कहीं और नौकरी मिले.

(इलस्ट्रेशन: वेदिका डावर)  
“मेरे खिलाफ एक झूठा मामला बनाया गया जिसकी वजह से कोई मुझे नौकरी नहीं देना चाहता. मैं कहीं भी एप्लाई करता हूं तो मुझसे पुलिस वैरिफिकेशन मांगा जाता है. जब मैंने ऊबर कैब चलाने के लिए एप्लाई किया तो उन्होंने यह कह कर माना कर दिया कि मेरे खिलाफ एक मामला पेंडिंग है. पुलिस ने मीडिया में मेरे खिलाफ एक झूठा और बदनाम करने वाला कैंपेन चलाया है. मेरी इज्जत पर बट्टा लग चुका है, कोई मुझे नौकरी नहीं देना चाहता, कोई लड़की मुझसे शादी नहीं करेगी.”
अमर  

इस बीच प्रवीण ने अपनी कानून की पढ़ाई पूरी कर ली है, और अब वकील बन चुका है. वह मानता है कि कस्टोडियल टॉर्चर के अनुभव ने उसे ‘जिंदगी भर का सबक सिखा दिया है.’

“उस दिन मुझे अहसास हुआ कि पुलिस किसी भी मासूम इंसान को क्रिमिनल बना सकती है, उसकी जिंदगी बर्बाद कर सकती है. मैंने न्याय व्यवस्था का सबसे बदसूरत रूप देखा जिसे मैं कभी भूल नहीं सकता.”
प्रवीण  

प्रवीण अपने साथ बदसलूकी करने वालों के खिलाफ रोहिणी के ट्रायल कोर्ट में मुकदमा लड़ रहा है. वह हर तारीख पर अदालत पहुंचता है, यह पक्का करता है कि उसका वकील कभी अगली तारीख न मांगे. खुद वकील होने की वजह से वह जानता है कि भारत की अदालतों में इंसाफ मांगना थका देने वाली प्रक्रिया है. इसके लिए सालों इंतजार करना पड़ता है.

अब तक प्रवीण और अमर को हर्जाने के तौर पर एक रुपया भी नहीं मिला है. हालांकि दोनों मानते हैं कि हर्जाना उसके साथ हुए जुल्म की कीमत नहीं. प्रवीण नफरत से भरकर कहता है, “मैं चाहता हूं कि उन कांस्टेबल्स को सजा मिले. लेकिन कितना भी रुपया उस तकलीफ को कम नहीं कर सकता, जो उन लोगों ने मुझे दी हैं.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT