Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, कई घायल

आगरा में पटाखा गोदाम में विस्फोट, 3 लोगों की मौत, कई घायल

विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक 
i
क्राइम सीन का प्रतीकात्मक 
(फोटो: iStockphoto)

advertisement

आगरा में पटाखों के भंडार से भरे एक गोदाम में विस्फोट हो गया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई और आधा दर्जन लोग घायल हो गए. पुलिस ने कहा कि मलबा साफ होने के बाद मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है. विस्फोट के बाद शाहगंज का पूरा इलाका धुएं और बदबू के बादल से ढक गया. विस्फोट इतना तेज था कि इसकी आवाज दो किलोमीटर दूर तक सुनाई दी.

पटाखों का हो रहा था अवैध स्टॉक

घायल तीनों ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया. शाहगंज पुलिस थाने के अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट सनफ्लावर स्कूल के पास न्यू आजम पाडा गोदाम में हुआ. स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कई दिनों से गोदाम में पटाखों का अवैध स्टॉक हो रहा था. दीवाली को देखते हुए शहर के कई गोदामों में पटाखों का कारोबार शुरू हो गया है. आसपास के लोगों ने बताया कि गोदाम कथित तौर पर एक स्थानीय व्यापारी चमन मंसूरी का है. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आग बुझाने के लिए दमकल कर्मियों के साथ विस्फोट स्थल पर पहुंचे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT