Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की तलवार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बुलंदशहर में दो साधुओं की तलवार से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

कुछ दिन पहले ही पालघर में हुई साधुओं की हत्या को लेकर भी काफी सुर्खियां बनी थीं.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
यूपी में दो साधुओं की हत्या
i
यूपी में दो साधुओं की हत्या
(फोटो: क्विंट)

advertisement

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो साधुओं की हत्या की खबर आ रही है. फिलहाल दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद ही पूरी बात का पता चल पाएगा, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों की किसी धारधार हथियार से हत्या की गई है.

बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया-

गांव के ही एक मंदिर में दोनों बाबा रहते थे, गांव का एक आदमी अक्सर यहां आता था. दो दिन पहले ही किसी बात को लेकर बाबाओं ने उसे बुलाकर डांटा था. वो भांग पीने का आदी है. माना जा रहा है कि उस बात को लेकर उसने आज सुबह तलवार से दोनों बाबा का मर्डर कर दिया है. गांववालों ने आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है. गांव वालों ने आरोपी को हाथ में तलवार लेकर जाते हुए देखा. 

बता दें कि कुछ दिन पहले ही पालघर में हुई साधुओं की हत्या को लेकर भी काफी सुर्खियां बनी थीं. दोनों साधु किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भीड़ ने उनपर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.

ये भी पढ़ें- पालघर में दो साधुओं की हत्या पर RSS चीफ भागवत ने रखी अपनी बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साधुओं की हत्या को लेकर कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाए और इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही यूपी में सौ लोगों की हत्या हो गई. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 28 Apr 2020,10:10 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT