advertisement
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से दो साधुओं की हत्या की खबर आ रही है. फिलहाल दोनों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, जिसके बाद ही पूरी बात का पता चल पाएगा, लेकिन शुरुआती जांच में पता चला है कि दोनों की किसी धारधार हथियार से हत्या की गई है.
बुलंदशहर के एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया-
बता दें कि कुछ दिन पहले ही पालघर में हुई साधुओं की हत्या को लेकर भी काफी सुर्खियां बनी थीं. दोनों साधु किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे, लेकिन रास्ते में भीड़ ने उनपर हमला कर दिया और उनकी हत्या कर दी. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है और कई लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है.
ये भी पढ़ें- पालघर में दो साधुओं की हत्या पर RSS चीफ भागवत ने रखी अपनी बात
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने साधुओं की हत्या को लेकर कहा कि इस घटना की निष्पक्ष जांच करा कर पूरी सच्चाई सामने लाई जाए और इस मामले का राजनीतिकरण नहीं किया जाए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘अप्रैल के पहले 15 दिनों में ही यूपी में सौ लोगों की हत्या हो गई. तीन दिन पहले एटा में पचौरी परिवार के 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थितियों में पाए गए. कोई नहीं जानता उनके साथ क्या हुआ.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)