advertisement
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिल्ली की जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में हुई हिंसा मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं होने पर सवाल उठाया है. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ठाकरे ने कहा कि यूनिवर्सिटी में 'आतंकवादी' घुसे और छात्रों से मारपीट की, लेकिन उनकी गिरफ्तारी की अब तक कोई खबर नहीं है.
उद्धव ठाकरे नागरिकता कानून के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा पर बीजेपी सरकार पर निशाना भी साधा, लेकिन गृह मंत्रालय का बचाव किया. सीएम ने कहा कि बीजेपी सरकार वाले राज्यों, जैसे उत्तर प्रदेश में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन में हिंसा हुई. वहीं, गृह मंत्रालय के अंदर आने वाली दिल्ली में शाहीन बाग में प्रदर्शन पिछले 60 से ज्यादा दिनों से जारी है.
महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बनने के बाद शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे 21 फरवरी को पहली बार दिल्ली आए. यहां उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद सीएए और एनपीआर पर अपना रुख साफ कर दिया.
उद्धव ठाकरे ने दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी से भी मुलाकात की थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)