Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019FAQ: UGC ने बढ़ाई UGC-NET के आवेदन की तिथि, जानिए सभी जरुरी सवालों के जवाब

FAQ: UGC ने बढ़ाई UGC-NET के आवेदन की तिथि, जानिए सभी जरुरी सवालों के जवाब

UGC NET: नई तिथि से क्या बदलाव आए हैं? आवेदन कैसे करें? आपके ऐसे ही सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां देने जा रहें हैं

FAIZAN AHMAD
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>FAQ: UGC ने बढ़ाई UGC-NET के आवेदन की तिथि, जानिए सभी जरुरी सवालों के जवाब</p></div>
i

FAQ: UGC ने बढ़ाई UGC-NET के आवेदन की तिथि, जानिए सभी जरुरी सवालों के जवाब

(फोटो-UGC NET)

advertisement

यूजीसी (University Grants Commission) अध्यक्ष ने यूजीसी-नेट (UGC-NET) दिसंबर 2021 और जून 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र (UGC Online Application) जमा करने की बदली हुई समय सीमा की घोषणा की है. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है. आवेदन जमा करने और शुल्क भुगतान की नई समय सीमा 30 मई 2022 है. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जा सकते हैं. इस नई तिथि से क्या बदलाव आए हैं? आवेदन कैसे करें? आपके ऐसे ही सभी सवालों के जवाब हम आपको यहां देने जा रहें हैं.

UGC ऑनलाइन आवेदन की तारीखों में क्या बदलाव हुए?

पहले जब NTA ने दिसंबर 2021 और जून 2022 UGC-NET के आवेदन फॉर्म के लिए सुधार विंडो खोली तो बदलाव करने की आखिरी तारीख 23 मई 2022 (रात 9 बजे) थी. जिसे बढ़ाकर अब 30 मई 2022 कर दिया गया है.

यूजीसी नेट दिसंबर 2021/जून 2022 में आवेदन कैसे करें?

  • एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.

  • होमपेज पर, 'यूजीसी नेट दिसंबर 2021/जून 2022 पंजीकरण' पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें.

  • एक नया पेज दिखाई देगा.

  • पंजीकरण से पहले आपको व्यक्तिगत विवरण भरना होगा.

  • आप नव निर्मित पंजीकरण संख्या का इस्तेमाल करके लॉग इन कर सकते हैं.

  • फॉर्म भरें, फोटो अपलोड करें और भविष्य में इस्तेमाल के लिए डाउनलोड करें.

  • आवश्यक आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

फॉर्म करेक्शन की नयी तिथि क्या होगी?

पहले जहां फॉर्म करेक्शन 21 मई 2022 से 23 मई 2022 रात 09:00 बजे तक किए जा सकते थे. वहीं अब 31 मई 2022 से 01 जून 2022 रात 09:00 बजे तक आवेदन में बदलाव कर पाएंगे.

वह उम्मीदवार जिनका आधार वेरिफाइड है वह क्या बदलाव कर पाएंगे?

मोबाइल नंबर में बदलाव की अनुमति नहीं, ईमेल एड्रेस, स्थायी एड्रेस और अस्थाई पते में बदलाव नहीं कर पाएंगे.

उम्मीदवार के नाम में कोई परिवर्तन की अनुमति नहीं है,

जन्म तिथि, लिंग और फोटो में बदलाव की अनुमति नहीं है

पिता या माता के नाम में परिवर्तन की अनुमति है (केवल कोई एक)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
वह उम्मीदवार जिनका आधार वेरिफाइड नहीं है वह क्या बदलाव कर पाएंगे?

मोबाइल नंबर में बदलाव की अनुमति नहीं,

ईमेल पता, स्थायी पता और अस्थाई पते में बदलाव की अनुमति नहीं

फोटो में बदलाव की अनुमति नहीं है

उम्मीदवार के नाम या उसके माता या पिता के नाम में बदलाव की अनुमति होगी (केवल कोई एक)

किसी दिक्कत का सामना करने पर, मदद कैसे ली जाए?

आवेदन भरते या करेक्शन के समय अगर आप किसी दिक्कत का सामना करते है तो आप इन जगहों पर UGC हेल्पलाइन से संपर्क बनाकर अपनी समस्या बता सकते हैं.

सम्पर्क सूत्र / Helpline Number: +91-11-40759000, e-mail: ugcnet@nta.nic.in

वेबसाइट / Website www.nta.ac.in, https://ugcnet.nta.nic.in/

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT