ADVERTISEMENTREMOVE AD

चीन की यूनिवर्सिटी में एडमिशन से पहले नियम समझ लें- UGC की छात्रों को सलाह

UGC ने कहा कि चीन ने नवंबर 2020 से वीजा देना बंद किया है, मतलब पढ़ाई ऑनलाइन ही करनी होगी

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विश्वविद्यालय अनुदान आयोग(UGC) ने शुक्रवार को चीनी विश्वविद्यालय(Chinese University) के खिलाफ विभिन्न डिग्री कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए नोटिस जारी करने के खिलाफ एक आदेश जारी किया है. आयोग ने छात्रों को चाइना की यूनिवर्सिटीज में दाखिला लेने से पहले ट्रैवल रिस्ट्रिक्शन्स से अवगत होने के लिए चेतावनी दी है. आयोग ने बताया है कि चीन में अभी कोरोना नियमों में ढील नहीं दी गई है और पढ़ाई अभी ऑनलाइन जारी रहेगी. इसलिए छात्र वहां दाखिला लेने से बचें.

यूजीसी ने अपने आदेश में कहा, हर छात्र को यह जानने की जरूरत है जो चाइना में जाकर पढ़ाई करने का प्लान बना रहे हैं क्योंकि चाइना ने कोरोना के मामलों को बढ़ते देख कड़े और सख्त यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं . चाइना ने नवबंर 2020 से सभी वीजा निलंबित कर दिए हैं. इन कड़े प्रतिबंधों की वजह से हजारों भारतीय छात्र अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए चीन नहीं लौट पाए हैं. यूजीसी ने बताया, कि इस प्रकार अब तक प्रतिबंधों में कोई ढील नहीं दी गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नोटिस में आगे कहा गया है कि चीनी अधिकारियों ने बताया था कि कोर्स ऑनलाइन आयोजित किए जाएंगे लेकिन यूजीसी ने कहा है कि

मौजूदा नियमों के अनुसार, यूजीसी और एआईसीटीई बिना पूर्व अनुमति के केवल ऑनलाइन माध्यम से किए गए ऐसे डिग्री पाठ्यक्रमों को मान्यता नहीं देते हैं. इसे ध्यान में रखते हुए छात्रों को सोच-समझकर यह विकल्प चुनने की सलाह दी जाती है कि वे कहां से उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहते हैं, ताकि उन्हें रोजगार या उच्चतर शिक्षा में आगे दिक्कतें नहीं हो.

फरवरी 2022 में, राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) ने भी कई चीनी विश्वविद्यालयों द्वारा ऑनलाइन चिकित्सा पाठ्यक्रमों की पेशकश के खिलाफ चेतावनी जारी की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×