Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UIDAI की लोगों को सलाह, सोशल मीडिया पर न शेयर करें Aadhaar नंबर

UIDAI की लोगों को सलाह, सोशल मीडिया पर न शेयर करें Aadhaar नंबर

आधार नंबर सोशल मीडिया पर शेयर कर फंस गए ट्राई के चेयरमैन.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
आधार नंबर शेयर कर फंस गए ट्राई के चेयरमैन.
i
आधार नंबर शेयर कर फंस गए ट्राई के चेयरमैन.
(फोटोः iStock/द क्विंट)

advertisement

UIDAI ने अपने पूर्व महानिदेशक और TRAI के चेयरमैन आरएस शर्मा की तरह न बनने की सलाह दी है. मतलब भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने लोगों से अपना आधार नंबर इंटरनेट या सोशल मीडिया पर किसी से शेयर नहीं करने की सलाह दी है. साथ ही यूआईडीए ने लोगों से ये भी कहा है कि वो आधार नंबर को लेकर सोशल मीडिया पर किसी तरह का चैलेंज ना करें.

दरअसल UIDAI को ये सलाह इसलिए देनी पड़ रही है, क्योंकि टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के चेयरमैन आरएस शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार कार्ड नंबर डाला और लोगों को चैलेंज किया कि वो उनको कोई भी नुकसान पहुंचा कर दिखाएं. बस सारा मामला यहीं से शुरू होता है.

आरएस शर्मा के ट्वीट करने के थोड़े ही देर में एक ट्विटर यूजर ने उनसे जुड़ी कई जानकारियां सार्वजनिक कर दी. ट्विटर पर दावा किया गया कि शर्मा के आधार कार्ड की मदद से उनके बैंक अकाउंट डिटेल, घर का पता से लेकर ई-मेल आईडी तक मिल गई है. हालांकि शर्मा ने इससे इनकार किया और इसे गलत बताया.

अब इसी को देखते हुए UIDAI ने सोशल मीडिया पर अपना आधार नंबर ना शेयर करने को लेकर एडवाइजरी जारी किया है.

क्या कहा है UIDAI ने?

UIDAI ने एडवाइजरी में कहा है,

इस तरह की चीजें अनावश्यक हैं और इससे बचा जाना चाहिए क्योंकि यह कानून के अनुरूप नहीं है. लोगों को सार्वजनिक रूप से इंटरनेट और सोशल मीडिया पर आधार नंबर नहीं डालनी चाहिए और ना ही किसी को इसे लेकर कोई चुनौती देनी चाहिए. किसी और के आधार नंबर पर आधार वेरिफिकेशन या किसी भी मकसद से दूसरे के आधार का इस्तेमाल धोखाधड़ी माना जाएगा.

साथ ही UIDAI ने एडवाइजरी में कहा है कि आधार का गलत इस्तेमाल आधार कानून और भारतीय दंड संहिता की धारा के तहत आपराधिक कार्रवाई माना जाएगा. अगर कोई व्यक्ति ऐसा करता है या दूसरे को ऐसा करने के लिये उकसाता है तो उसके खिलाफ कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसलिए लोगों को ऐसी चीजों से दूर रहनी चाहिए.

यूआईडीएआई ने कहा कि 12 अंकोंवाली आधार नंबर व्यक्तिगत रूप से संवेदनशील सूचना है. यह ठीक उसी प्रकार है जैसे कि बैंक अकाउंट नंबर, पासपोर्ट नंबर, पैन. इसे वैध जरूरतों के लिये ही साझा किया जाना चाहिए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हैकर ने आरएस शर्मा के बैंक अकाउंट में भेजा एक रुपया

The Times of India में छपी एक खबर के मुताबिक हैकरों ने आरएस शर्मा के चैलेंज के बाद उनके बैंक अकाउंट में BHIM और Paytm के जरिए 1 रुपया जमा किया और उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी पोस्ट किया.

ये भी पढ़ें-

Aadhaar चैलेंज: अब हैकरों ने TRAI चेयरमैन की बेटी को दी धमकी

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Aug 2018,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT