ADVERTISEMENTREMOVE AD

Aadhaar चैलेंज: अब हैकरों ने TRAI चेयरमैन की बेटी को दी धमकी

आरएस शर्मा की बेटी को धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें उनके पंजाब नेशनल बैंक के खातों को हैक करने की भी बात कही गई है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

टेलीकॉम रेगुलेरिटी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन आरएस शर्मा ने ट्विटर पर अपना आधार कार्ड नंबर डाला और आलोचकों को चैलेंज किया कि वो उनको कोई भी नुकसान पहुंचा कर दिखाएं. अब ऐसे में 30 जुलाई, सोमवार को ऐसी खबरें आ रही हैं कि उनकी बेटी कविता शर्मा को धमकियों भरे मेल मिल रहे हैं, जिसमें उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि अगर उन्होंने “जवाब नहीं दिया तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहें.”

The Wire न्यूज संस्था के साथ जुड़े हुए दो पत्रकारों के पास भी वो ईमेल हैं. ईमेल में कविता शर्मा के पंजाब नेशनल बैंक के खातों को हैक करने की भी बात कही गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
कविता के लिए उस मैसेज में हैकर ने उन्हें ‘समझदारी दिखाने’ के लिए कहा है साथ ही चेतावनी दी है कि “किसी भी कानूनी एजेंसी को इस बात की जानकारी देना बहुत हानिकारक साबित होगा”

मेल में लिखा है कि, “सोशल मीडिया में चैलेंज करने के बाद, आरएस शर्मा ने पूरे देश की बेइज्जती करा दी है और उसने हैकर्स के लिए अपने अकाउंट को हैक करने पर एक ईनाम लगा दिया है. अगर वो अपना अकाउंट तुरंत डिलीट नहीं करेगा तो सभी सेंसिटिव फाइलें रिलीज कर दी जाएंगी”

आपको बता दें कि बीते शनिवार को UIDAI पर विश्वास करते हुए TRAI के चेयरमैन आरएस शर्मा ने अपना आधार कार्ड नंबर ट्विटर पर सार्वजनिक कर दिया और चुनौती दी थी कि कोई उनका कुछ नुकसान करके दिखाए.

आरएस शर्मा की बेटी को धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें उनके पंजाब नेशनल बैंक के खातों को हैक करने की भी बात कही गई है.

जिसके थोड़ी ही देर बाद एक फ्रैंच सिक्योरिटी रिसर्चर एलियट एल्डरसन ने आरसी शर्मा के चैलेंज को कबूल करते हुए उनके आधार कार्ड नंबर से उनका कथित मोबाइल नंबर पता कर लिया. इतना ही नहीं एंडरसन ने अगले ट्वीट में TRAI के अध्यक्ष का पता, बर्थ डेट, ईमेल, ऑलटरनेट फोन नंबर और पेन कार्ड की भी जानकारी सार्वजनिक कर दी. हैकर ने उसके बाद आरसी शर्मा को समझाने की कोशिश की कि आधार कार्ड नंबर को सार्वजनिक करना कितना जोखिम भरा हो सकता है.

आरएस शर्मा की बेटी को धमकी भरा ईमेल आया है, जिसमें उनके पंजाब नेशनल बैंक के खातों को हैक करने की भी बात कही गई है.

The Times of India में छपी एक खबर के मुताबिक हैकरों ने आरएस शर्मा के बैंक अकाउंट में BHIM और Paytm के जरिए 1 रुपया जमा किया और उसका स्क्रीनशॉट ट्विटर पर भी पोस्ट किया. हैकर ने दावा किया कि उसे आरएस शर्मा के पांच बैंक अकाउंट के नंबर और IFSC कोड की जानकारी है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×