Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019आधार डाटा लीक पर लोगों को बार-बार गुमराह कर रहा है UIDAI 

आधार डाटा लीक पर लोगों को बार-बार गुमराह कर रहा है UIDAI 

आधार डाटा लीक होने पर यूआईडीएआई की दलीलों में दम नहीं 

मेघनाद बोस
भारत
Published:
<b>आधार के डेटा पर अपराधियों की सेंध लगी तो भारी नुकसान&nbsp;</b>
i
आधार के डेटा पर अपराधियों की सेंध लगी तो भारी नुकसान 
(फोटो: The Quint)

advertisement

कुछ वेबसाइटों पर लोगों के आधार डिटेल के लीक होने की खबर का यूआईडीएआई ने खंडन किया है. द क्विंट ने शुक्रवार को इस बारे में खबर दी थी. इसमें कहा गया था कि एक सरकारी साइट, देश के टॉप फुटबॉल बॉडी एआईएफएफ और एक निजी कंपनी स्टारकार्ड्स् की साइटों पर कुछ लोगों की आधार जानकारियां लीक हो गई हैं.

रिपोर्ट में यूएआईडीएआई को इसके लिए जिम्मेदार नहीं माना है. इसके बावजूद आधार प्राधिकरण ने लगातार ट्वीट कर सफाई जारी की. लेकिन इस चक्कर में उसने लोगों को गुमराह ही किया.

भले ही यूआईडीएआई नेसफाई जारी की हो लेकिन आप गूगल पर “mera aadhaar meripehchan filetype:pdf” टाइप करेंगे तो लोगोंके आधार आंकड़े आपकी स्क्रीन पर होंगे. 

यूआईडीएआई की दलीलों में दम नहीं

यूआईडीएआई ने उन रिपोर्टों को गुमराह करने वाला बताया है. जिनमें तमाम साइटों में लोगों की आधार जानकारियां लीक होने का जिक्र किया गया है. यूआईडीएआई ने कहा है कि इस डाटा लीक का आधार की सिक्यूरिटी और डाटाबेस से कोई लेनादेना नहीं है.

लेकिन द क्विंट ने भी अपनी रिपोर्ट में यूआईडीएआई को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. रिपोर्ट मे कहीं यह नहीं कहा गया है कि जो आधार कार्ड दिखाए जा रहे हैं जो यूआईडीएआई डाटाबेस से चोरी हुए हैं. लेकिन यह तो सच है कि आधार डिटेल यूं ही खुलेआम ऑनलाइन पर जहां-तहां मौजूद हैं. दरअसल इससे लोगों की प्राइवेसी में सेंध लगी हैं और उनके सामने ऑनलाइन फ्रॉड और फिशिंग का खतरा पैदा हो गया है.

आधार डाटा लीक होने के मामले लगातार आ रहे हैं(फोटो: द क्विंट)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

यूआईडीएआई लोगों को सलाह दे रहा है कि किसी भी डिजिटल एक्टिविटी के वक्त पर्सनल जानाकीर देते हुए उन्हें सावधानी बरतनी चाहिए. यह सलाह बिल्कुल ठीक है. यही बात तो द क्विंट कहना चाहता है. हजारों लोगों के पर्सनल डॉक्यूमेंट का किसी के हाथ लगना ही सबसे बड़ी समस्या है.

यूआईडीएआई ने कहा है आधार आइडेंटिटी डॉक्यूमेंट है और जब यह मांगा जाए तो पेश किया जाए. इससे कोई इनकार नहीं करता कि यह पहचान दस्तावेज है और मांगने पर पेश करना चाहिए. लेकिन अपनी पहचान के बारे में बताना और किसी ऑर्गेनाइजेशन, कंपनी या ऐसी किसी दूसरे निकाय की ओर से इनका खुलासा कर देना अलग बात है.

डाटा लीक के बड़े खतरे

फर्ज कीजिये कि किसी होटल में चेक-इन के दौरान कोई अपना आधार कार्ड पहचान के तौर पर देता है. होटल वाला इसे स्कैन कर इसकी एक कॉपी अपने रिकार्ड के तौर पर रखता है. लेकिन यह उसका अधिकार नहीं है कि वह इस स्कैन कॉपी को सार्वजनिक तौर पर देखे जाने के लिए ऑनलाइन अपलोड कर दे.

हाल के आधार डाटा लीक मे लोगों के नाम, आधार नंबर, माता-पिता के नाम, पता, जन्म तारीख और फोटोग्राफ लीक हुए हैं. साफ है कि इतनी जानकारियों से कोई आपकी निजी सूचनाओं में सेंध लगा सकता है और आप ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार हो सकते हैं. कोई आपके खाते से रकम उड़ा सकता है. कोई आपके पर ऑनलाइन खरीदारी कर सकता है और दूसरे साइबर अपराधों को अंजाम दे सकता है. क्या यूआईडीएआई की इतनी सी बात समझ में नहीं आती.

ये भी पढ़ें - आधार: बैंक मैसेज से परेशान लोगों ने ट्विटर पर इस अंदाज में ली राहत

[क्‍विंट ने अपने कैफेटेरिया से प्‍लास्‍ट‍िक प्‍लेट और चम्‍मच को पहले ही 'गुडबाय' कह दिया है. अपनी धरती की खातिर, 24 मार्च को 'अर्थ आवर' पर आप कौन-सा कदम उठाने जा रहे हैं? #GiveUp हैशटैग के साथ @TheQuint को टैग करते हुए अपनी बात हमें बताएं.]

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT