advertisement
यूक्रेन(Ukraine) से 49 भारतीय नागरिकों को लेकर बुखारेस्ट (रोमानिया) से रवाना हुई पांचवीं ऑपरेशन गंगा फ्लाइट दिल्ली एयरपोर्ट पहुंची. 'ऑपरेशन गंगा'('Operation Ganga') के तहत अब तक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से 1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों के वापस लाया जा चुका है.
28 फरवरी को आज सुबह,5वीं फ्लाइट के भारत में उतरते ही यूक्रेन से अब तक 'ऑपरेशन गंगा' के तहत रेस्क्यू किए गए भारतीय नागरिकों और छात्रों की संख्या 1156 हो गई है. आज सुबह एअर इंडिया फ्लाइट ( AI 1942) करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ गयी.ऑपरेशन गंगा' की ये पांचवीं फ्लाइट है.
26 फरवरी- 219 बुकारेस्ट- मुम्बई
27 फरवरी- 250 - बुकारेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी-240- बुडापेस्ट- दिल्ली
27 फरवरी- 198 - बुकारेस्ट- दिल्ली
28 फरवरी - 249 - बुकारेस्ट - दिल्ली
भारतीय विदेश मंत्रालय ने अपनी एडवाइजरी में कहा, हम सभी भारतीय नागरिक और छात्रों से आग्रह करते हैं कि आप पश्चिमी यूक्रेन की तरफ जाएं. आप वहां पर सीधे बॉर्डर की तरफ ना जाएं. बॉर्डर पर बहुत भीड़ है. हम अनुरोध करते हैं आप नजदीकी शहर में जाएं. आप वहां पर रुकें हमारी टीमें वहां पर मदद करेंगी.
केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, किरेन रिजिजू और पूर्व थलसेना अध्यक्ष वीके सिंह यूक्रेन के पड़ोसी देशों में जाएंगे ताकि वहां फंसे छात्रों के बचाव कार्य में मदद की जा सके. ये मंत्री भारत के विशेष दूत के रूप में जा रहे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)