Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रूस-यूक्रेन युद्ध में धोखे से भारतीयों को भेजने वाले गिरोह पर FIR, CBI ने क्या बताया?

रूस-यूक्रेन युद्ध में धोखे से भारतीयों को भेजने वाले गिरोह पर FIR, CBI ने क्या बताया?

CBI ने सात शहरों- दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, अंबाला, चंडीगढ़ और मदुरै में छापे मारे और एक FIR भी दर्ज किया.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>मोटी सैलरी,PR वीजा:CBI ने रूस में भारतीयों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया FIR</p></div>
i

मोटी सैलरी,PR वीजा:CBI ने रूस में भारतीयों की तस्करी करने वाले गिरोह का किया FIR

फोटो- अल्टर्ड बाय क्विंट हिंदी

advertisement

केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने देश में भारतीयों की तस्करी में शामिल एक गिरोह का 7 मार्च को भंडाफोड़ किया है. जांच एजेंसी का दावा है कि ये गिरोह नौकरी देने के बहाने लोगों को रूस ले जाता है और फिर वहां पर सेना में भर्ती करने के लिए मजबूर करता है. सीबीआई की ये कार्रवाई यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध में शामिल होने के लिए धोखाधड़ी करने वाले हैदराबाद के एक व्यक्ति की हत्या की सूचना आने के एक दिन बाद की गई है.

रूस में भारतीयों की तस्करी में शामिल एजेंटों और कंपनियों पर सीबीआई की छापेमारी से पता चला है कि यूक्रेन के खिलाफ देश के युद्ध लड़ने के लिए युवाओं को किस तरह से धोखा दिया गया था.

NDTV के अनुसार, कुछ को डिलीवरी बॉय के रूप में नौकरी देने के बहाने भेजा गया था, दूसरों को बताया गया था कि वे रूसी सेना के लिए सहायक के रूप में काम करेंगे, लेकिन उन्हें स्पष्ट रूप से आश्वासन दिया गया था कि उन्हें युद्ध में लड़ने के लिए आगे नहीं भेजा जाएगा.

युवाओं को यह भी बताया गया कि चूंकि रूस को युद्ध के प्रयासों में जनशक्ति की आवश्यकता है, इसलिए देश उन्हें एक "सरकारी आधिकारिक" कार्ड जारी करेगा, जो स्थायी निवास की गारंटी देगा.

CBI ने दर्ज की FIR

एजेंटों का झूठ न केवल इस तथ्य से उजागर हुआ है कि हैदराबाद के एक व्यक्ति की लड़ाई में मौत होने का आरोप है, बल्कि कंपनियों के खिलाफ सीबीआई की पहली सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) से भी पता चला है, जिसमें कहा गया है कि युद्ध क्षेत्र में कुछ भारतीय भी गंभीर रूप से घायल हुए थे.

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

एक ब्रीफिंग में शुक्रवार (8 मार्च) को विदेश मंत्रालय ने भी तस्करी और इससे जुड़े जोखिमों को स्वीकार किया.

"कई भारतीय नागरिकों को रूसी सेना के साथ काम करने के लिए धोखा दिया गया है. हम एक बार फिर भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे रूसी सेना में सहायक नौकरियों के लिए एजेंटों द्वारा दिए गए प्रस्तावों से प्रभावित न हों. यह जीवन के लिए खतरे और जोखिम से भरा है."
विदेश मंत्रालय
सीबीआई की FIR में 17 एजेंटों और कंपनियों के नाम हैं, लेकिन तस्करी के शिकार युवाओं के परिवार का कहना है कि वहां युवाओं को ले जाने वाले में से एक दुबई स्थित फैजान खान उर्फ बाबा था, जो 'बाबा व्लॉग्स' नामक एक लोकप्रिय यूट्यूब चैनल चलाता था. मामले में खान का भी नाम है.

एक वीडियो में खान रूस के सेंट पीटर्सबर्ग में नजर आ रहे हैं. उन्होंने वीडियो की शुरुआत यह बताते हुए की कि फिनलैंड और एस्टोनिया शहर से 150 किमी से भी कम दूरी पर हैं और हिंदी में कहते हैं, "आप समझ सकते हैं कि जब आप इतने करीब होते हैं, तो दबे शब्दों में, आप यहां आकर क्या-क्या कर सकते हैं."

अपने दर्शकों को दिखाते हुए कि सेंट पीटर्सबर्ग कितना खूबसूरत है और यह लड़ाई से कितना दूर है, खान कहते हैं कि वहां डिलीवरी बॉय के रूप में और रूसी सेना में सहायक के रूप में भी नौकरियां उपलब्ध हैं.

"जब आप मददगार के रूप में शामिल होते हैं, तो यह रॉकेट विज्ञान नहीं है, आपको तोप या बंदूकें चलाने या अग्रिम पंक्ति में जाने की जरूरत नहीं है. एक बार जब सेना किसी क्षेत्र को पार कर गई, तो आपका काम इमारतों को खाली करना, सामान बाहर निकालना या गोला-बारूद की रक्षा करना होगा. आपकी नौकरी सहायक या सुरक्षा गार्ड के रूप में होगी."
फैजान खान उर्फ बाबा
खान वीडियो में युवाओं से कह रहा है कि उन्हें तीन महीने तक प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसके दौरान उन्हें हर महीने ₹40,000 का भुगतान किया जाएगा, जो उसके बाद बढ़कर ₹1 लाख प्रति माह हो जाएगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
मुख्य फायदा यह है कि आपको एक सरकारी आधिकारिक कार्ड मिलेगा. आप एक अच्छी जगह पर रहेंगे और अच्छा भोजन प्राप्त करेंगे. आपको हर जगह प्राथमिकता मिलेगी. उस कार्ड के आधार पर आप शेंगेन वीजा प्राप्त कर सकते हैं, किसी अन्य देश में जा सकते हैं या पीआर वीजा प्राप्त कर सकते हैं. सरकार की सोच ये है कि अगर आप अब उनका साथ देंगे तो वो भी आपको फायदा देंगे, वो आपको पीआर वीजा देंगे.
फैजान खान उर्फ बाबा

खान ने अपने दर्शकों को आश्वासन देते हुए कहा, "अगर कोई खतरा होता या आपको अग्रिम मोर्चे पर रहना होता तो मैं भी ऐसा नहीं करता. मैंने व्यक्तिगत रूप से सब कुछ पुष्टि कर दी है. आप मेरी जिम्मेदारी होंगी और अगर आपको युद्ध का हिस्सा बनना पड़ा तो यह एक समस्या मेरे लिए भी होगी. आप सीमा पर नहीं होंगे, आपको बस सेना की मदद करनी होगी."

एजेंट ने कहा कि इस सब की फीस 3 लाख रुपये होगी और उनकी टीम लोगों को एयरपोर्ट से उठाएगी और हर चीज में उनकी मदद करेगी.

ठीक इसी तरह 30 वर्षीय हैदराबादी व्यक्ति मोहम्मद असफान को धोखा दिया गया, जिसकी बुधवार (6 मार्च) को यूक्रेन के खिलाफ लड़ाई में मौत की पुष्टि हुई थी. उनके परिवार ने कहा कि वह और उनके दो दोस्त खान के संपर्क में आए थे और देश में सरकारी कार्यालयों में सहायक के रूप में नौकरी का वादा करने के बाद उन्हें रूस ले जाया गया था.

CBI की एफआईआर में क्या है?

सीबीआई ने गुरुवार (7 मार्च) को सात शहरों - दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, अंबाला, चंडीगढ़ और मदुरै में छापे मारे और एक मामला भी दर्ज किया. केंद्रीय जांच एजेंसी ने अपनी एफआईआर में जिक्र किया है कि अन्य एजेंटों ने भी इसी तरह की प्लेबुक का इस्तेमाल किया था.

सीबाआई ने अपनी प्राथमिकी में कहा, "उपरोक्त आरोपियों ने स्वयं और अपने एजेंटों के माध्यम से रूसी सेना (सुरक्षा गार्ड, सहायक) से संबंधित नौकरियां दिलाने के बहाने भारतीय नागरिकों को रूस में तस्करी की."

इसके अलावा, यह पता चला है कि रूस पहुंचने पर, इन भारतीय नागरिकों के पासपोर्ट रूस में एजेंटों द्वारा ले लिए गए/छीन लिए गए. उन्हें युद्ध के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा था और रूसी सेना की वर्दी और बैच प्रदान किए जा रहे थे. इसके बाद, इन भारतीय नागरिकों को उनकी इच्छा के विरुद्ध रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में अग्रिम ठिकानों पर तैनात किया जा रहा है और उनके जीवन को गंभीर खतरे में डाल दिया गया है. यह पता लगाया गया है कि युद्ध क्षेत्र में कुछ मानव तस्करी पीड़ित भी गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
CBI FIR

सीबीआई ने यह भी कहा है कि कई भारतीयों को रूस में "संदिग्ध" निजी विश्वविद्यालयों में प्रवेश का वादा करके शिक्षा वीजा पर ले जाया जा रहा था. इसके बाद, उन्हें वीजा एजेंटों और कॉलेज अधिकारियों की दया पर छोड़ दिया जाता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT