Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूक्रेनी महिला का दावा- ‘जंग का फायदा उठाया, बेटे को किडनैप कर भारत लाया पति’

यूक्रेनी महिला का दावा- ‘जंग का फायदा उठाया, बेटे को किडनैप कर भारत लाया पति’

Ukraine की महिला की याचिका पर अदालत ने केंद्र को नोटिस जारी किया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>Russia Ukraine War</p></div>
i

Russia Ukraine War

(फोटो- पीटीआई)

advertisement

जहां एक तरफ यूक्रेन और रूस के बीच जंग जारी है, वहीं एक यूक्रेनी मां अपने बेटे को खोजने की लड़ाई लड़ रही है. भारत में अपने बच्चे के लिए अदालती जंग लड़ रही है. दरअसल, यूक्रेनी महिला का आरोप है कि बच्चे के पिता ने बच्चे का अपहरण कर भारत ले आया है. मामला दिल्ली हाईकोर्ट में है और दिल्ली हाई कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को एक भारतीय व्यक्ति और उसके तीन साल के यूक्रेनी बेटे का पता लगाने का निर्देश दिया.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, बच्चे की यूक्रेनी मां ने दिल्ली हाई कोर्ट को बताया कि उसका अपने पति के साथ तलाक हो गया था. यूक्रेन की कोर्ट ने बच्चे के संरक्षण की जिम्मेदारी महिला को दी थी. लेकिन उसका पति बिना उसे बताए युद्ध के दौरान बच्चे को भारत ले आया.

अदालत ने क्या कहा

इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस सिद्धार्थ मृदुल और जस्टिस अमित शर्मा की बेंच ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता बच्चे का पता लगाना है.

अदालत ने केंद्र को नोटिस जारी किया, साथ ही हाई कोर्ट ने महिला की याचिका पर गृह और विदेश मंत्रालयों, दिल्ली पुलिस, केंद्रीय जांच ब्यूरो और महिला के पूर्व पति को नोटिस जारी किया है. अदालत ने केंद्र और दिल्ली सरकार को मामले में निर्देश लेने के लिए समय दिया और मामले की अगली सुनवाई 14 नवंबर को होगी.

हाई कोर्ट ने विदेश मंत्रालय की ओर से पेश हुए केंद्र सरकार के स्थायी वकील अजय दिगपॉल से कहा, "आपको हमें यह बताने की जरूरत है कि क्या वह भारत में प्रवेश कर चुका है." साथ ही अदालत ने दिल्ली पुलिस से उस व्यक्ति को "ईमेल सहित सभी तरीकों से" पता लगाने और जल्द से जल्द अदालत तीन साल के बच्चे को ढूंढ़ने का निर्देश दिया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

महिला ने याचिका में क्या कहा है?

महिला जो कि एक स्कूल शिक्षक है, ने हाई कोर्ट को बताया कि यूक्रेन में उसके पूर्व पति के खिलाफ पुलिस केस भी दर्ज है. एक यूक्रेनी अदालत ने 2021 में दोनों के तलाक के बाद बच्चे की जिम्मेदारी को लेकर फैसला मां के पक्ष में सुनाया था. महिला ने आरोप लगाया है कि पूर्व पति ने 27 मार्च को बेटे को टहलने ले गया और वापस नहीं लौटा.

याचिका में महिला ने कहा है कि व्यक्ति को असम और बिहार में देखा गया था. इस पर बेंच ने कहा जब आपके पास सूचना है कि वह गुवाहाटी में है तो आप गुवाहाटी हाई कोर्ट क्यों नहीं गईं.

वकील श्रवण कुमार के जरिये दाखिल याचिका में महिला ने दावा किया है कि उसके पहले पति ने यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे युद्ध का फायदा उठाया और मोल्दोवा में सीमा पार की, फिर रोमानिया गया, और बाद में भारत आ गया.

विदेश मंत्रालय पर भी सवाल

याचिका में आगे आरोप लगाया गया है कि विदेश मंत्रालय ने "बहुत लापरवाही से काम किया" और जांच करने और कार्रवाई करने के बजाय, उसकी शिकायत पर सुझाव देते हुए कहा कि "शिकायतकर्ता से अनुरोध है कि वह इस मामले में अदालत या यूक्रेनी प्राधिकरण/सरकार से संपर्क करें."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT