Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मंत्री पद से रूडी-कुलस्ते का इस्तीफा, उमा समेत 5 ने की पेशकश  

मंत्री पद से रूडी-कुलस्ते का इस्तीफा, उमा समेत 5 ने की पेशकश  

साफ है कि कैबिनेट में बड़ा बदलाव अगले 2 दिनों के भीतर ही होने जा रहा है.

द क्विंट
भारत
Updated:


केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी
i
केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी
(Photo Courtesy: Rajiv Pratap Rudy/Facebook)

advertisement

मोदी सरकार में तीसरा फेरबदल 3 सितंबर से पहले हो सकता है. दरअसल, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 3 से 5 सितंबर के दौरान ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने जा रहे हैं, इस बीच केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी ने कौशल विकास मंत्रालय से इस्तीफा दे दिया है. उनको संगठन में काम दिया जाएगा.

वहीं उमा भारती ने स्वास्थ्य संबंधी कारणों से पद छोड़ने की इच्छा जताई है.

  • हेल्थ ऐंड फैमिली वेलफेयर राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
  • कृषि राज्य मंत्री संजीव बालियान ने इस्तीफा दे दिया है.
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री कलराज मिश्र, राज्य मंत्री गिरिराज सिंह, केंद्रीय कृषि मंत्री राधामोहन सिंह और मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडे के भी इस्तीफा सौंपे जाने का कयास है.

ऐसे में साफ है कि कैबिनेट में बड़ा बदलाव अगले 2 दिनों के भीतर ही होने जा रहा है.

बता दें, सरकार में कई पद खाली हैं क्योंकि अरुण जेटली और हर्ष वर्धन जैसे कुछ वरिष्ठ मंत्री अतिरक्त मंत्रालय संभाल रहे हैं. तमिलनाडु की अन्नाद्रमुक अगर मोदी सरकार में शामिल होती है तो पार्टी के थांबी दुरई और के वेणुगोपाल कैबिनेट में पार्टी के संभावित चेहरे के तौर पर देखे जा रहे हैं. जेडीयू के भी कम से कम दो सदस्यों के शामिल होने की उम्मीद है.

सूत्रों के मुताबिक शुक्रवार को राष्ट्रपति के तिरुपति रवाना होने का कार्यक्रम है. अभी राष्ट्रपति भवन को कोई जानकारी नहीं दी गई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 31 Aug 2017,11:33 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT