Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने पर SC ने सरकार को भेजा नोटिस

उमर अब्दुल्ला को हिरासत में रखने पर SC ने सरकार को भेजा नोटिस

कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन को 2 मार्च तक नोटिस का जवाब देने को कहा है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
 उमर अब्दुल्ला 6 महीने से हिरासत में हैं
i
उमर अब्दुल्ला 6 महीने से हिरासत में हैं
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने जम्मू-कश्मीर पब्लिक सेफ्टी एक्ट (PSA),1978 के तहत जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी को चुनौती देने वाली याचिका पर जम्मू-कश्मीर प्रशासन को नोटिस जारी किया है. कोर्ट ने 2 मार्च तक नोटिस का जवाब देने को कहा है. ये याचिका उमर अब्दुल्ला की बहन सारा अब्दुल्ला पायलट ने दायर की थी.

दरअसल, सारा अब्दुल्ला पायलट ने सोमवार 10 फरवरी को उमर अब्दुल्ला की नजरबंदी को चुनौती देते हुए अपनी अपील में कहा कि वो पहले ही पिछले 6 महीने से नजरबंद हैं और उनको इस कानून के तहत नजरबंद करने का कोई सही आधार नहीं है. सारा की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस अरुण मिश्रा और जस्टिस इंदिरा बनर्जी की बेंच सुनवाई कर रही है.

सारा अब्दुल्ला ने आज की सुनवाई पर कहा कि हम इस बात से आश्वस्त थे कि यह बंदी प्रत्यक्षीकरण का मामला है, इसलिए राहत जल्द ही मिल जाएगी. हमें न्याय प्रणाली पर पूरा भरोसा है. हम यहां हैं क्योंकि हम चाहते हैं कि सभी कश्मीरियों को भारत के सभी नागरिकों के समान अधिकार होना चाहिए और हम उस दिन की प्रतीक्षा कर रहे हैं.”

सारा की तरफ से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल ने मामले की तुरंत सुनवाई की मांग की थी.

क्या कहा गया पिटीशन में?

सारा अब्दुल्ला पायलट की इस पिटीशन में कहा गया है कि उमर अब्दुल्ला को इस तरह नजरबंद रखने का कोई उचित आधार नहीं है.

पिटीशन में कहा गया है,

“उमर अब्दुल्ला को पहली बार नजरबंद किए जाने से पहले तक उनके सारे बयान और संदेश बताते हैं कि वो सिर्फ शांति और सहयोग की अपील करते रहे, ऐसे संदेश जो गांधी के भारत में कानून व्यवस्था को जरा भी प्रभावित नहीं कर सकते.”
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पिछले साल 5 अगस्त से ऐहतियातन तौर पर हिरासत में लिया गया है. ये दोनों जम्मू-कश्मीर से आर्टिल 370 और 35ए के हटने के बाद से ही हिरासत में हैं. दोनों नेताओं को तब पीएसए के तहत हिरासत में लिया गया है, जब उनकी एहतियाती हिरासत की सीमा खत्म ही होने वाली थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Feb 2020,02:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT