advertisement
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और उसके साथी छोटा शकील के रास्ते अब एक-दूसरे से जुदा हो गए हैं. सालों तक साथ मिलकर दहशत और वसूली को अंजाम देने वाले ये दोनों डॉन अब अलग-अलग हो गए है.
ऐसी खबरे हैं कि 1980 में जबसे शकील ने मुंबई छोड़ा, वो कराची में दाऊद के साथ ही रह रहा था. दोनों के बीच दरार के होने के बाद छोटा शकील ने अपना ठिकाना बदल लिया है. फिलहाल वो कहां इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इंटिलिजेंस सूत्रों ने बताया कि दाऊद और छोटा शकील के बीच में कहासुनी हुई थी. दोनों में ये झड़प दाऊद के भाई अनीस इब्राहिम की कारोबार में दखलअंदाजी को लेकर हुई थी.
दरअसल पिछले तीन दशक से दाऊद और शकील एक साथ हैं और दोनों मिलकर गैंग को चला रहे हैं. लेकिन दाऊद का भाई पिछले काफी समय से गैंग के काम में हाथ बंटा रहा था. कई बार उसने दाऊद का करीबी बनने की भी कोशिश की. सूत्रों के मुताबिक, दाऊद ने हमेशा अपने भाईयों को गैंग में दखल देने से रोक रखा था. लेकिन हाल ही में एक मीटिंग में दाऊद के छोटे भाई अनीस को लेकर दाऊद और शकील के बीच में कहा-सुनी हो गई.
ये भी पढ़ें- दाऊद की प्रॉपर्टी हुई नीलाम, इतने करोड़ में बिकी
आईबी सूत्रों का कहना है कि दाऊद और शकील के बीच हुए इस फूट के बाद से पाकिस्तान की सुरक्षा एजेंसियां भी हरकत में हैं. उन्हें डर है कि अगर दोनों गैंग अलग होते हैं तो भारत के खिलाफ होने वाली गतिविधियां बढ़ सकती हैं. बता दें कि 1993 के मुंबई बम धमाकों में दाऊद का हाथ था और शकील भी उन धमाकों को अंजाम देनेवालों में मुख्य आरोपी है. 1993 में मुंबई में 13 जगह सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 257 लोगों की जान गई थी और 700 लोगो गंभीर रूप से घायल हुए थे.
ये भी पढ़ें- राज ठाकरे का दावा, भारत आने के लिए ‘सेटिंग’ कर रहा दाऊद इब्राहिम
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)