ADVERTISEMENTREMOVE AD

राज ठाकरे का दावा, भारत आने के लिए ‘सेटिंग’ कर रहा दाऊद इब्राहिम

ठाकरे के मुताबिक, दाऊद खुद भारत लौटना चाहता है, लेकिन बीजेपी अगला चुनाव जीतने के लिए इसका क्रेडिट लेना चाहती है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने गुरुवार को सनसनीखेज दावा किया है. ठाकरे का कहना है कि भगोड़ा माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम भारत लौटना चाहता है. उन्होंने केंद्र की बीजेपी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार इसे लेकर दाऊद के संपर्क में है.

राज ठाकरे के मुताबिक, दाऊद बहुत बीमार है. वो चल नहीं सकता है. उसकी इच्छा है कि वो अपना अंतिम समय भारत में बिताए. वो मातृभूमि पर आखिरी सांस लेना चाहता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ठाकरे ने कहा-BJP लेना चाहती है क्रेडिट

राज ठाकरे ने अपने आॅफिशियल फेसबुक पेज के लाॅन्च के मौके पर मौजूद लोगों से कहा, "वो भारत लौटने के लिए सरकार के साथ 'सेटिंग' में लगा हुआ है और ये (दाऊद की वतन वापसी) संभव भी हो सकता है."

सच ये है कि ये वो (दाऊद) खुद है जो भारत लौटना चाहता है..लेकिन बीजेपी अगला चुनाव जीतने के लिए इसका श्रेय खुद लेगी.
राज ठाकरे

उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ बीजेपी इस मौके का राजनीतिक फायदा उठाते हुए कहेगी कि उसकी सरकार दाऊद इब्राहिम को भारत लाने में सफल रही है.

लॉन्च किया फेसबुक पेज

राज ठाकरे 21 सितंबर को अपना फेसबुक पेज लॉन्‍च किया. उसी कार्यक्रम के दौरान उन्होंने दाऊद को लेकर खुलासा किया. बता दें कि इस फेसबुक पेज लॉन्‍च का टीजर मंगलवार को ही जारी कर दिया गया था.

राज ठाकरे के चाचा और शिवसेना प्रमुख बाला साहेब ठाकरे भी 80-90 के दशक में अपने कार्टूनों के जरिए मराठी मानुस के दिल में जगह बनाने में कामयाब रहे थे. बता दें कि राज ठाकरे भी कार्टूनिस्ट हैं.

इस पेज का इस्तेमाल राज अपनी और पार्टी की बात रखने के लिए करेंगे. साथ ही वे कार्टूनों के जरिए मराठी युवाओं तक पहुंचने की कोशिश करेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×