advertisement
मोदी राज में देश में बेरोजगारी और आतंकवाद की चुनौतियां बढ़ गई हैंं अमेरिकी रिसर्च एजेंसी प्यू रिसर्च सेंटर के सर्वे में कहा गया है कि देश की आधी से अधिक आबादी मौजूदा हालात से खुश है लेकिन बेरोजगारी और आतंकवाद की चुनौतियों को वो गंभीर मानती है. 76 फीसदी लोगों का मानना है कि बेरोजगारी देश की सबसे बड़ी चुनौती है.
यह सर्वे फरवरी में हुए पुलवामा अटैक के पहले किया गया था. इसमें 75 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान को खतरा करार दिया, जबकि 65 फीसदी लोगों ने आतंकवाद को काफी बड़ा खतरा करार दिया. सर्वे के दौरान भले ही 55 फीसदी लोग देश के हालात से खुश थे. जब उनसे पूछा गया कि मोदी सरकार के दौरान पांच साल में हालात अच्छे हुए हैं या खराब तो ज्यादातर का मानना था हालात अच्छे हुए हैं.
सर्वे के मुताबिक सिर्फ 21 फीसदी लोगों ने माना कि मोदी सरकार के तहत पिछले पांच साल में रोजगार के अवसर बेहतर हुए हैं. 67 फीसदी लोगों का मानना था कि रोजगार के लिहाज से हालात खराब हुए हैं. इतने ही फीसदी लोगों का कहना था कि महंगाई बढ़ी है और भ्रष्टाचार और बढ़ा है. 59 फीसदी लोगों ने कहा कि आतंकवाद के हालात पहले की तुलना में ज्यादा खराब हुए हैं.
सिर्फ 28 फीसदी लोगों का मानना था कि सांप्रदायिक सौहार्द अच्छा हुआ है. 45 फीसदी लोगों का मानना था कि सांप्रदायिक सौहार्द खराब हुआ है.
देश के 76 फीसदी लोगों ने पाकिस्तान को खतरा माना. इनमें से 63 फीसदी ने पाकिस्तान को काफी गंभीर खतरा माना. 56 फीसदी ने माना की उनका देश एक दशक पहले अंतरराष्ट्रीय मामलों में ज्यादा बड़ी भूमिका अदा कर रहा था. 70 फीसदी लोगों का कहना था कारोबार देश के लिए अच्छा है.
ये भी पढ़ें : मोदी राज में निर्वाचन आयोग की निष्पक्षता पर सवाल क्यों?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)