Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019यूपी में 50 साल से ऊपर के 'अनफिट' पुलिसवाले होंगे रिटायर

यूपी में 50 साल से ऊपर के 'अनफिट' पुलिसवाले होंगे रिटायर

उत्तर प्रदेश पुलिस के अक्षम, अनुशासनहीन और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों निकाला जाएगा बाहर

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP के अनफिट पुलिस वाले होंगे सेवानिवृत्त</p></div>
i

UP के अनफिट पुलिस वाले होंगे सेवानिवृत्त

(फोटो- क्विंट हिन्दी)

advertisement

इस साल मार्च में 50 साल पूरे करने वाले उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों (Uttar Pradesh Police) की स्क्रीनिंग की जाएगी. जो 'अक्षम, गैर अनुशासित और भ्रष्ट' पाए जाएंगे उन्हें रिटायर कर दिया जाएगा. इस संबंध में नए आदेश अतिरिक्त महानिदेशक (ADG) संजय सिंघल द्वारा जारी किए गए हैं.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि आदेश में कहा गया है कि सभी पुलिस विभागाध्यक्षों और जिला पुलिस प्रमुखों को कांस्टेबल से लेकर निरीक्षक तक के पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग की प्रक्रिया पूरी करनी होगी.

उन्होंने बताया कि आदेश में कहा गया है कि 31 मार्च, 2021 तक 50 साल की आयु तक के सभी पुलिस कर्मियों की स्क्रीनिंग उनके 'प्रदर्शन' के आधार पर की जाएगी.

अक्षम, अनुशासनहीन और भ्रष्ट पुलिस कर्मियों को बाहर निकालने के लिए राज्य सरकार ने पिछले दो वर्षों से इस नीति पर जोर दिया है.

एडीजी (कानून व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने स्पष्ट किया कि यह कोई नई बात नहीं है, बल्कि 50 साल से ऊपर के कर्मचारियों की स्क्रीनिंग से संबंधित आदेश साल 1985 से लागू है और यह अन्य विभागों और केंद्र सरकार की इकाइयों में भी किया गया है. इस स्क्रीनिंग को यह नहीं माना जाना चाहिए कि कर्मचारियों को जबरन सेवानिवृत्ति दी जाएगी, लेकिन यह सेवा में उनकी उपयोगिता के अनुसार किया गया है.

उन्होंने कहा कि जिनकी स्क्रीनिंग एक बार हो चुकी है, 50 वर्ष से अधिक आयु के वे पुलिसकर्मी आगे की स्क्रीनिंग का हिस्सा नहीं होंगे.

इसके पहले 2019 में राज्य भर में इंस्पेक्टर से लेकर चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों तक के 364 पुलिस कर्मियों को अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इनमें 11 निरीक्षक, 57 उप निरीक्षक, आठ उप निरीक्षक (मंत्रालयी), 80 प्रधान आरक्षक व 200 आरक्षक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी शामिल थे.

इसके अलावा कुछ प्रांतीय पुलिस सेवा और भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारियों को भी 2019 से अनिवार्य सेवानिवृत्ति दी गई थी, जिसमें से सबसे अधिक प्रचारित मामला आईपीएस अमिताभ ठाकुर का था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT