advertisement
सुप्रीम कोर्ट परिसर के बाहर आत्मदाह करने वाली बलात्कार पीड़िता को उकसाने के आरोप में गिरफ्तार पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur) की गिरफ्तारी के एक दिन बाद लखनऊ पुलिस ने 28 अगस्त को उनके खिलाफ एक और FIR दर्ज किया है. ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर पर सब-इंस्पेक्टर धनंजय सिंह ने लखनऊ के गोमती नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. ताजा प्राथमिकी इस आरोप पर दर्ज की गई थी कि ठाकुर ने अपनी गिरफ्तारी के समय पुलिस पर हमला किया और सरकारी काम में बाधा डालने का काम किया.
सब-इंस्पेक्टर ने अपनी प्राथमिकी में कहा है कि 27 अगस्त को जब वह सब-इंस्पेकटर अतुल श्रीवास्तव, हुसैन अब्बास, विवेक चौधरी, वंदना पांडे, कीर्ति यादव और आरक्षक अनिल यादव और पदम यादव के साथ अमिताभ ठाकुर के घर उसे गिरफ्तार करने पहुंचे तो उन्होंने उनके साथ दुर्व्यवहार किया.
सब-इंस्पेक्टर ने आगे कहा कि "बाद में, मैंने एसएचओ गोमती नगर को सूचित किया, जो दो कांस्टेबल के साथ आए और फिर से सेवानिवृत्त अधिकारी को गिरफ्तार करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फिर से हमें गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी. दोनों, सेवानिवृत्त अधिकारी और उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने हम पर हमला किया."
शिकायतकर्ता ने यह भी कहा कि ठाकुर और उनकी पत्नी दोनों ने पुलिस टीम के कर्तव्य के निर्वहन के दौरान बाधा डाली, जिसके दौरान उन्हें अन्य पुलिसकर्मियों के साथ-साथ चोट भी लगी.प्राथमिकी में यह भी उल्लेख है कि एसएचओ गोमती नगर के.के. तिवारी, आरक्षक धनंजय सिंह की सीटी और नेम प्लेट टूट गई और घटना के दौरान वर्दी पर लगी पट्टी भी फट गई.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे उनकी गिरफ्तारी के एक वीडियो में उन्हें FIR कॉपी की मांग करते हुए गिरफ्तारी का विरोध करते देखा जा सकता है. इसमें अमिताभ ठाकुर को बार-बार 'नहीं जाउंगा' कहते हुए सुना जा सकता है.उन्हें नौ सितंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
अमिताभ ठाकुर की गिरफ्तारी को राजनैतिक साजिश करार देते हुए उनकी पत्नी नूतन ठाकुर ने कहा था कि "जब से अमिताभ ठाकुर ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव लड़ने की बात कही है उसके बाद से ही लगातार हमारी प्रताड़ना शुरू हो गई है.. कल जब उन्होंने गोरखपुर जाने की बात की तो आज पहले हमारे घर पर सुबह पहले कई पुलिस फोर्स को तैनात किया गया और दोपहर में गिरफ्तार कर लिया गया."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: undefined