advertisement
केंद्रीय कैबिनेट (Union Cabinet) ने 15 दिसंबर को महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र 21 साल करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी. पहले शादी की न्यूनतम उम्र 18 साल थी, जिसे अब बढ़ाया गया है.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक कैबिनेट से मंजूरी के बाद चाइल्ड मैरेज ऐक्ट,2006, स्पेशल मैरेज ऐक्ट और हिंदू मैरेज ऐक्ट 1955 के लिए केंद्र सरकार संशोधन लेकर आएगी.
फरवरी 2020 में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने महिलाओं की शादी की न्यूनतम उम्र बढ़ाने पर विचार के लिए टास्क फोर्स बनाने का प्रस्ताव दिया था. इसी साल स्वतंत्रता दिवस के अपने भाषण में पीएम नरेंद्र मोदी ने भी इस प्रस्ताव पर विचार करने की बात कही थी.
10 सदस्यीय टास्क फोर्स का नेतृत्व कर रहीं समता पार्टी की पूर्व अध्यक्ष जया जेटली का कहना है कि सरकार का शादी की उम्र बढ़ाने का प्रस्ताव टास्क फोर्स के सिफारिशों के आधार पर है. जेटली के अनुसार कमिटी ने महिलाओं की शादी की वर्तमान न्यूनतम उम्र से जुड़ी चिंताओं जैसे जल्दी मां बनना, कम उम्र की मांओं के जीवन पर खतरे आदि पर विचार किया.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार भारत में महिलाओं का शादी की औसत उम्र 21 साल साल है, लेकिन कम से कम 35 प्रतिशत महिलाओं की शादी वर्तमान कानूनी उम्र 18 साल से पहले ही हो जाती है.
आपको बता दें कि यूनाइटेड नेशंस चिल्ड्रेंस फंड के अनुसार दुनिया में होने वाले लड़कियों के बाल विवाह में एक तिहाई से ज्यादा हिस्सेदारी भारतीय लड़कियों की होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)