advertisement
पुलवामा हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ा कदम उठाया है. बीजेपी के सीनियर नेता और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार शाम को ट्वीट करके बताया कि पीएम मोदी के नेतृत्व में ये फैसला लिया गया है कि भारत, पाकिस्तान की तरफ जाने वाले पानी को रोकेगा. इस फैसले के बाद अभी तक पाकिस्तान की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट में ये भी बताया, ‘‘शाहपुर-कंडी डैम का निर्माण शुरू हो गया है. ऊझ प्रोजेक्ट में हमारे हिस्से का जम्मू-कश्मीर के इस्तेमाल के लिए पानी जमा होगा और बाकी का पानी रावी-बेस के दूसरे लिंक से बह कर बाकी के राज्यों के काम आएगा.’’
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ कई कदम उठाए हैं. वहां से आने वाले सभी सामानों पर 200 फीसदी इंपोर्ट ड्यूटी लगा दी गई है और उससे मोस्ट फेवर्ड नेशन का दर्जा भी वापस ले लिया है. और अब ये फैसला. इस फैसले का पाकिस्तान के सीमा वाले इलाकों में रह रहे आम लोगों और किसानों के जीवन पर खासा असर पड़ने की उम्मीद है. सीमा पर रह रहे लोग भारत की तरफ से जाने वाले पानी पर काफी निर्भर करते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)