Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल हुड्डा संभालेंगे कांग्रेस टास्कफोर्स

सर्जिकल स्ट्राइक के हीरो जनरल हुड्डा संभालेंगे कांग्रेस टास्कफोर्स

लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस ने नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर बड़ा कदम उठाया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
नेशनल सिक्योरिटी पर विजन पेपर बनाएगी कांग्रेस
i
नेशनल सिक्योरिटी पर विजन पेपर बनाएगी कांग्रेस
(फोटो: INC)

advertisement

पुलवामा हमले के बाद कांग्रेस ने बीजेपी को बैकफुट पर डालने के लिए बड़ा कदम उठा लिया है. राहुल गांधी ने सर्जिकल स्ट्राइक की अगुवाई करने वाले जनरल हुड्डा की अध्यक्षता में टास्कफोर्स बना दिया है जो देश की सिक्योरिटी पर एक विजन पेपर तैयार करेगा.

सीधे सीधे कहें तो कांग्रेस का ये टास्कफोर्स बताएगा कि सिक्योरिटी के मामले में क्या होना चाहिए और पाकिस्तान से निपटने के लिए भारत को किस तरह के कदम उठाने चाहिए.

पुलवामा हमले के बाद 5 दिन तक शांत रहने के बाद कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा है और सीआरपीएफ जवानों की सुरक्षा में हुई लापरवाही के लिए सरकार पर सवाल उठाए हैं.

टास्कफोर्स बनाने में सबसे बड़ा संदेश यही है कि इसकी अध्यक्षता लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) डी एस हुड्डा को दी गई है.

ये वही जनरल हुड्डा हैं जिनकी अगुआई में भारतीय सेना ने उरी हमले के बाद पीओके इलाके में सर्जिकल स्ट्राइक करके घुसपैठियों के लॉन्चिंग पैड नष्ट कर दिए थे. वह 2016 में सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान नॉर्दन आर्मी कमांडर थे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के तमाम नेता सर्जिकल स्ट्राइक को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं और रैलियों में इसका खुलकर इस्तेमाल करते हैं. मगर राहुल गांधी के इस चालाकी भरे दांव ने पुलवामा मामले में बीजेपी को बैकफुट पर ला दिया है.

पुलवामा हमले के बाद बड़ा मुद्दा बना नेशनल सिक्योरिटी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को CRPF के काफिले पर हुए हमले के बाद नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर काफी दबाव है. इस मुद्दे पर विपक्ष भी धीरे-धीरे सरकार के खिलाफ हमलावर होता जा रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कांग्रेस ने मोदी सरकार को घेरा

इसके पहले कांग्रेस ने गुरुवार को पुलवामा अटैक को मोदी सरकार पर बड़ा हमला किया. पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी और उनकी सरकार ने पुलवामा की शहादत का मजाक उड़ाया है. कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा,

‘’पुलवामा हमले से देश सदमें में था, पर मोदीजी, जिम कार्बेट पार्क में डिस्कवरी चैनल के लिए अपनी फिल्में बनवा रहे थे. यही नहीं पीएम डिस्कवरी चैनल के मुखिया और कैमरा क्रू के साथ खुद के प्रचार प्रसार के लिए घड़ियालों को निहारने वाले बोट राइड का मजा ले रहे थे. ऐसा शर्मनाक व्यवहार किसी पीएम का नहीं हो सकता. क्या दुनिया में ऐसा कोई पीएम है?’’

इसके अलावा सुरजेवाला ने जवानों की शहादत पर राष्ट्रीय शोक की घोषणा ना करने के लिए भी मोदी सरकार को घेरा.

नेशनल सिक्योरिटी के मुद्दे पर ममता का मोदी सरकार पर निशाना

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुलवामा हमले को लेकर हाल ही में कहा, ''पाकिस्तान के खिलाफ 5 साल से कोई कार्रवाई क्यों नहीं की गई? चुनाव के वक्त ही ये मुद्दा क्यों गरमाया जा रहा है? चुनाव करीब हैं और ऐसे मौके पर पुलवामा में हमला संदेह पैदा करता है.''

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 21 Feb 2019,07:10 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT