advertisement
सीएम योगी आदित्यनाथ यूपी में कोरोना की स्थिति भली-चंगी होने का दावा कर रहे हैं. हालांकि, उनकी पार्टी के ही विधायक और मंत्री ही स्वास्थ्य व्यवस्था पर भरोसा नहीं जता रहे हैं और लगातार लेटर लिख रहे हैं. अब केंद्रीय श्रम मंत्री संतोष गंगवार का भी एक लेटर सामने आया है. बरेली से सांसद गंगवार ने योगी को खत लिखकर कहा कि अधिकारी फोन नहीं उठाते हैं और रेफरल के नाम पर मरीज एक से दूसरे अस्पताल में भटकते रहते हैं.
संतोष गंगवार ने अपने लेटर में मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जाने का जिक्र किया. गंगवार ने कहा कि एमपी में सरकार MSME के तहत अस्पतालों को ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए 50 फीसदी की छूट मिलती है.
यूपी में ऑक्सीजन कमी की खबरें लगातार सामने आ रही हैं लेकिन योगी आदित्यनाथ कह चुके हैं कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है.
केंद्रीय श्रम मंत्री ने योगी आदित्यनाथ से कहा कि अस्पतालों में इस्तेमाल होने वाली बायोपैक मशीनें, वेंटीलेटर और दूसरे मेडिकल उपकरण की ब्लैक मार्केटिंग हो रही है और इन्हें डेढ़ गुने दामों तक बेचा जा रहा है. गंगवार ने कहा, "इन उपकरणों का दाम तय किया जाए और MSME में रजिस्टर निजी अस्पतालों को छूट दी जाए."
केंद्रीय मंत्री ने योगी से खाली ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी से भी अवगत कराया. उन्होंने कहा कि अपने घरों में सिलिंडर जमा करने वाले लोगों को चिह्नित किया जाना चाहिए.
गंगवार ने योगी से उन अधिकारियों की भी शिकायत की, जो फोन नहीं उठाते हैं. साथ ही गंगवार ने कहा कि बरेली के सभी मरीजों को निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सुविधा मिलनी चाहिए. इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री ने सलाह दी कि आयुष्मान भारत से संबंधित सभी अस्पतालों में कोविड वैक्सीन मुहैया कराई जानी चाहिए.
राज्य सरकार की तरफ से ऐसा दावा लगातार किया गया है कि प्रदेश में ऑक्सीजन, बेड, अस्पताल पर्याप्त मात्रा में हैं. लेकिन इन दावों पर खुद बीजेपी के कई नेता, सांसद, विधायक, मंत्री लगातार सवाल उठा रहे हैं. 2 मई को रूधौली के बीजेपी विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने मुख्यमंत्री के नाम खत लिखा था. इस लेटर में उन्होंने लिखा है कि जिले में रेमेडिसिवर इंजेक्शन, ऑक्सीजन, वैक्सीन, बेड की कमी है. जिस वजह से लोगों को परेशान होना पड़ रहा है और लोगों का भरोसा केंद्र, राज्य सरकारों के प्रति घट रहा है.
भदोही से बीजेपी विधायक दीनानाथ भाष्कर जिले में हेल्थ सिस्टम की खामी की वजह से बीजेपी नेता की जान जाने की बात मुख्यमंत्री को लेटर के माध्यम से बता चुके हैं.
बरेली कैंट से बीजेपी विधायक अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए जिले में ऑक्सीजन की कमी पर ध्यान खींच रहे हैं और जल्द मदद की गुहार लगा चुके हैं.
लखनऊ के मोहनलाल गंज से बीजेपी सांसद कौशल किशोर कई बार सीएम योगी को चिट्ठी लिखकर कभी लखनऊ के अस्पतालों में बेड की खामियों तो कभी ऑक्सीजन की कमी की बात कह चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)