Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उन्नाव कांड को सुलझाने का यूपी पुलिस का दावा, दो गिरफ्तार

उन्नाव कांड को सुलझाने का यूपी पुलिस का दावा, दो गिरफ्तार

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि विनय का खेत लड़कियों के खेत के पास ही था और उसका मिलना जुलना होता रहता था.

क्विंट हिंदी
भारत
Updated:
उन्नाव: 2 लड़कियों की मौत पर CM योगी ने मांगी रिपोर्ट- हर बड़ी बात
i
उन्नाव: 2 लड़कियों की मौत पर CM योगी ने मांगी रिपोर्ट- हर बड़ी बात
(फोटो:Accessed by The Quint)

advertisement

उन्नाव कांड को सुलझाने का दावा यूपी पुलिस की तरफ से किया गया है. लखनऊ आईजी रेंज लक्ष्मी सिंह ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि एकतरफा प्यार में वारदात को अंजाम दिया गया है और दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. इनमें से एक नाबालिग है. मुख्य आरोपी का नाम विनय बताया जा रहा है.

उन्होंने बताया कि आरोपी विनय ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह तीनों में से एक लड़की से एकतरफा प्यार करता था. लड़की के इनकार करने पर विनय को ये बात सहन नहीं हुई.

उसने पानी की बोतल में कीटनाशक मिलाकर उसे पिलाया. दूसरी दोनों लड़कियों ने भी वो कीटनाशक पी लिया. जिसे उनकी मौत हो गई. तीनों लड़कियां दोनों आरोपी लड़कों को जानती थीं. आरोपियों ने उन्हें गेहूं में रखने वाली कीटनाशक पिलाई थी. 

पुलिस आरोपियों तक कैसे पहुंची?

प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया गया कि विनय का खेत लड़कियों के खेत के पास ही था और उसका मिलना जुलना उनमें से एक लड़की के साथ होता था. पुलिस को मुखबिरों ने बताया कि वारदात वाले दिन दो शख्स खेतों से भागते हुए दिखे थे. ऐसे में कुछ लोगों को उठाकर उनसे पूछताछ की जा रही थी. इसी दौरान दोनों बच्चियों के अंतिम संस्कार के बाद जब डॉग स्क्वाड को घटना स्थल पर ले जाया गया तो वह वहां से गांव की एक दुकान पर पहुंचा.

फोरेंसिक ने दुकान से सभी नमकीन और चिप्स को जांच के लिए कब्जे में लिया. पूछताछ के दौरान दुकानदार ने बताया कि घटना से पहले लड़कियां उसकी दुकान से नमकीन खरीदने आईं थी. पुलिस को जांच के दौरान खेत से भी एक नमकीन का पैकट मिला था. एक के बाद एक मिले सुरागों के जरिए पुलिस विनय तक पहुंच गई.आरोपी विनय ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया है,

पुलिस की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, विनय ने लड़की से मोबाइल नंबर मांगा था, लड़की ने नंबर देने से इनकार कर दिया था. पूछताछ के दौरान विनय ने बताया कि वह जिससे प्यार करता था, उससे बात करने के लिए फोन नंबर मांग रहा था. लड़की के कई बार मना करने पर यह बात उसे बर्दाश्त नहीं हुई. जिसके बाद गुस्से में उसने ऐसा कदम उठाया.

दोनों लड़कियों का हुआ अंतिम संस्कार

इससे पहले शुक्रवार को ही उन्नाव की दोनों लड़कियों का अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान पूरे गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. फिलहाल, तीसरी लड़की का इलाज कानपुर के रीजेंसी अस्पताल में चल रहा है. मृतक लड़की के पिता का कहना है कि घटना के 18 घंटे बाद गुरुवार को असोहा थाने में हत्या की शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर कुछ लोगों को हिरासत में लिया था. वहीं दोनों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में पॉइजनिंग की पुष्टि हुई थी.

(इनपुट: IANS से भी)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 Feb 2021,07:41 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT