advertisement
उन्नाव के बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला का रविवार, 28 जुलाई को रायबरेली में एक्सीडेंट हो गया. पीड़िता अपनी मां, चाची और वकील के साथ अपने चाचा से मिलने के लिए जा रही थी, जब एक ट्रक ने गाड़ी को टक्कर मार दी.
घायलों को फौरन रायबरेली के अस्पताल ले जाया गया, जिसके बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि हादसे में पीड़िता की मौसी और चाची की मौत हो गई है, वहीं पीड़िता की हालत गंभीर बनी हुई है.
इस हादसे को लेकर सोशल मीडिया पर काफी रोष है. ट्विटर पर लोगों ने सवाल पूछा है कि क्या ये एक्सीडेंट किसी साजिश के तहत हुआ है.
गौर करने वाली बात है कि गाड़ी में मौजूद सभी लोग इस केस में सीबीआई के गवाह थे. उनकी सुरक्षा के लिए गार्ड दिए गए थे, लेकिन पीड़िता के साथ गाड़ी में कोई गार्ड मौजूद नहीं था.
वकील करुणा नंदी ने लिखा, 'बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर पर इस महिला के रेप का आरोप है. इसके बाद कई मौतें हुईं- कस्टडी में पीड़िता के पिता की मौत, गवाह की, वकील, उसकी चाची और अब उसके वकील. ये घटना व्यापम की तरह भयावह होती जा रही है.'
पुलिस के आला अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि पीड़िता के साथ गार्ड नहीं थे और कहा है कि इसकी जांच कराई जा रही है.
पीड़िता की कार में एक बड़े ट्रक ने टक्कर मारी है. ट्रक ड्राइवर आशीष पाल को गिरफ्तार कर लिया गया है. ट्रक के नंबर प्लेट पर कालिख पुती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)