advertisement
उन्नाव रेप पीड़िता का लखनऊ के जिस ट्रॉमा सेंटर में इलाज चल रहा है उसके मीडिया इंचार्ज का कहना है कि पीड़िता की हालत गंभीर है वो वेंटिलेटर पर है. रविवार को रेप पीड़िता की गाड़ी को एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी. इस टक्कर में रेप पीड़िता के साथ जा रहीं उसकी चाची और मौसी की मौत हो गई.
उन्नाव रेप पीड़िता का इलाज लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल के ट्रॉमा सेंटर में चल रहा है. ट्रॉमा सेंटर के मीडिया इंचार्ज संदीप तिवारी के मुताबिक पीड़िता के पैर में फ्रैक्चर है और सिर में गंभीर चोट आई है. पीड़िता और वकील को वेंटिलेटर पर रखा है. दोनों की हालत नाजुक है लेकिन स्थिर बनी हुई है.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने उन्नाव रेप पीड़िता से मुलाकात की. पीड़िता से मिलने के बाद मालीवाल ने कहा कि पीड़िता की हालत बेहद गंभीर है और उसे बेहतर इलाज के लिए विमान से दिल्ली ले जाया जाना चाहिए. इससे पहले ट्वीट कर के भी स्वाति मालीवाल ने कहा था, ‘‘पीड़िता अकेली नहीं है पूरा देश उसके साथ है. उसकी सुरक्षा और ट्रीटमेंट मैं सुनिश्चित करवाउंगी. अब उसके साथ कोई और साजिश न हो पाए.’’
पुलिस ने शुरुआती जांच के आधार पर कहा था कि बारिश होने की वजह से ट्रक ड्राइवर कंट्रोल खो बैठा और टक्कर हो गई. कार में सवार पीड़िता अपने वकील, चाची और मौसी के साथ रायबरेली जेल जा रहे थे. राय बरेली जेल में पीड़िता के चाचा बंद हैं उनसे मिलने ही पीड़िता और उसके रिश्तेदार जा रहे थे.
पीड़िता के समर्थन में स्वराज अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राजनीतिक विश्लेषक योगेंद्र यादव ने सोमवार को इंडिया गेट पर मोबाइल मार्च का आयोजन किया. सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे और इसे नाम दिया गया- तुम अकेली नहीं हो.
इस घटना पर सवाल उठने लगे हैं और कई लोग इसे पीड़िता की हत्या की साजिश कर रहे हैं. समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीएसपी चीफ मायावती ने सीधे-सीधे आरोप लगाया है कि ये पीड़िता की हत्या की साजिश हो सकती है.
अखिलेश यादव ने मांग की है कि इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी जानी चाहिए. पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने भी इस मामले में उच्च स्तरीय जांच की मांग की है.
मामले में पीड़िता के रेप में जेल में बंद बीजेपी विधायक कुलदीप सेंगर और अन्य पर हत्या का मामला दर्ज हो गया है. राज्य सरकार ने कहा है कि वो वकील और पीड़िता के इलाज का सारा खर्च उठाएगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)