Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019उत्तर प्रदेश: जेल में तमंचे की गाज 21 जेल अफसरों और 15 IAS पर गिरी

उत्तर प्रदेश: जेल में तमंचे की गाज 21 जेल अफसरों और 15 IAS पर गिरी

यूपी में तमंचा लहराने वाले वीडियो के बाद बड़ी कार्रवाई

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
यूपी में तमंचा लहराने वाले वीडियो के बाद बड़ी कार्रवाई
i
यूपी में तमंचा लहराने वाले वीडियो के बाद बड़ी कार्रवाई
(फोटो:AlteredByQuint)

advertisement

उन्नाव में एक कैदी के जेल में पिस्तौल लहराने वाले मामले का विडियो वायरल के होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जेल अधिकारियों और 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जद में आने वाले कुछ अधिकारियों का कार्यकाल एक जेल में पूरा हो चुका है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनका तबादला प्रशासनिक आधार पर किया गया है.

जेल में दबंगई का वायरल वीडियो

19 जून को वायरल वीडियो में दो कैदी कह रहे हैं कि "जेल में जो बोलेगा, उसे मार दिया जाएगा और जो बाहर बोलेगा उसे भी मार दिया जाएगा."

एक बंदी कह रहा है, "मेरठ हो या उन्नाव, योगी सरकार क्या बिगाड़ पाई. जेल हमारे लिए कार्यालय होते हैं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जिन केंद्रीय और जिला कारागारों के जेलर बदले गए हैं उसमें केंद्रीय कारागार

  • आगरा
  • नैनी
  • बरेली

जिला कारागार

  • फतेहपुर
  • खीरी
  • प्रतापगढ़
  • सुल्तानपुर
  • शाहजहांपुर
  • बिजनौर
  • मैनपुरी
  • अलीगढ़
  • बस्ती
  • मुरादाबाद
  • अम्बेडकरनगर
  • फतेहगढ़
  • बलिया
  • आगरा
  • सोनभद्र
  • गाजीपुर
  • बरेली

के जेलर शामिल हैं. केंद्रीय कारागार नैनी के दो जेलर हटाए गए हैं.

हालांकि ट्रांसफर लिस्ट में उन्नाव जिला जेल के किसी अधिकारी का नाम नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो कैदियों को किसी दूसरी जेल में भेजने के लिए गृह विभाग को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है.

  • उन्नाव जेल के चार अधिकारियों के खिलाफ काम में कोताही के आधार पर विभागीय कार्यवाही शुरू
  • जेल अधीक्षक और जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी
  • असलहे के साथ देखे गए कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जाएगा

15 आईएएस भी नपे

इस बीच, राज्य सरकार ने 27 जून की देर रात 15 आईएएस अधिकारियों का भी तबादला कर दिया.

  • केंद्र सरकार से लौटकर प्रतीक्षा में चल रहे सीनियर आईएएस अधिकारी देवेश चतुर्वेदी को प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन बनाया गया है
  • प्रमुख सचिव आवास एवं शहरी नियोजन के प्रमुख सचिव रमेश नितिन गोकर्ण अब केवल लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव होंगे
  • गन्ना एवं चीनी उद्योग के प्रमुख सचिव संजय भूसरेड्डी को वर्तमान विभागों के साथ आबकारी विभाग का प्रमुख सचिव भी बनाया गया है
  • कल्पना अवस्थी अब केवल वन एवं पर्यावरण विभाग की प्रमुख सचिव रहेंगी
  • गोरखपुर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित सिंह बंसल को हटाया गया
  • ए़ दिनेश कुमार बने गोरखपुर विकास प्राधिकरण के नए उपाध्यक्ष
  • प्रयागराज के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी से प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष का प्रभार हटाया गया
  • विशेष सचिव ग्राम्य विकास टीके शिबु को प्राधिकरण का नया उपाध्यक्ष बनाया गया

इनके अलावा वाराणसी, अलीगढ़, हापुड़-पिलखुआ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष और नगर निगम वृंदावन-मथुरा, झांसी, मेरठ में नए नगर आयुक्त की तैनाती की गई है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT