Home News India उत्तर प्रदेश: जेल में तमंचे की गाज 21 जेल अफसरों और 15 IAS पर गिरी
उत्तर प्रदेश: जेल में तमंचे की गाज 21 जेल अफसरों और 15 IAS पर गिरी
यूपी में तमंचा लहराने वाले वीडियो के बाद बड़ी कार्रवाई
क्विंट हिंदी
भारत
Published:
i
यूपी में तमंचा लहराने वाले वीडियो के बाद बड़ी कार्रवाई
(फोटो:AlteredByQuint)
✕
advertisement
उन्नाव में एक कैदी के जेल में पिस्तौल लहराने वाले मामले का विडियो वायरल के होने के बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने 21 जेल अधिकारियों और 15 आईएएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं. डीजी जेल आनंद कुमार ने बताया कि कार्रवाई की जद में आने वाले कुछ अधिकारियों का कार्यकाल एक जेल में पूरा हो चुका है लेकिन कुछ ऐसे हैं जिनका तबादला प्रशासनिक आधार पर किया गया है.
19 जून को वायरल वीडियो में दो कैदी कह रहे हैं कि "जेल में जो बोलेगा, उसे मार दिया जाएगा और जो बाहर बोलेगा उसे भी मार दिया जाएगा."
एक बंदी कह रहा है, "मेरठ हो या उन्नाव, योगी सरकार क्या बिगाड़ पाई. जेल हमारे लिए कार्यालय होते हैं."
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
जिन केंद्रीय और जिला कारागारों के जेलर बदले गए हैं उसमें केंद्रीय कारागार
आगरा
नैनी
बरेली
जिला कारागार
फतेहपुर
खीरी
प्रतापगढ़
सुल्तानपुर
शाहजहांपुर
बिजनौर
मैनपुरी
अलीगढ़
बस्ती
मुरादाबाद
अम्बेडकरनगर
फतेहगढ़
बलिया
आगरा
सोनभद्र
गाजीपुर
बरेली
के जेलर शामिल हैं. केंद्रीय कारागार नैनी के दो जेलर हटाए गए हैं.
हालांकि ट्रांसफर लिस्ट में उन्नाव जिला जेल के किसी अधिकारी का नाम नहीं है लेकिन सूत्रों की मानें तो कैदियों को किसी दूसरी जेल में भेजने के लिए गृह विभाग को एक प्रस्ताव भी भेजा गया है.
उन्नाव जेल के चार अधिकारियों के खिलाफ काम में कोताही के आधार पर विभागीय कार्यवाही शुरू
जेल अधीक्षक और जेलर को कारण बताओ नोटिस जारी
असलहे के साथ देखे गए कैदियों को दूसरी जेलों में भेजा जाएगा