advertisement
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मेरठ जिले के किठौर थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान पुलिस ने कथित तौर पर जंगल में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार कर वापस लौट रहे एक युवक को गिरफ्तार किया है। यह जानकारी पुलिस अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
आरोपी की पहचान कस्बा शाहजहांपुर निवासी इनायत के रूप में हुई। किठौर थाना प्रभारी (एसएचओ) विनय कुमार ने बताया कि कस्बा शाहजहांपुर के जंगल में एक युवक पर शक होने पर जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से दो मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर, एक बन्दूक (12 बोर) 19 जिंदा कारतूस और 4 खोखा कारतूस बरामद किए हैं।
एसएचओ ने कहा,आरोपी को 2 मृत राष्ट्रीय पक्षी मोर के साथ पकड़ा गया था, जो वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की अनुसूची आई के तहत एक संरक्षित प्रजाति है। आरोपी के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम और 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उन्होंने कहा कि आरोपी के न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)