Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, 48 लोगों की मौत

UP-बिहार समेत कई राज्यों में बारिश का कहर, 48 लोगों की मौत

राजस्थान और मध्य प्रदेश से 3-3 लोगों की मौत की खबरें आई हैं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर जलभराव
i
भारी बारिश के चलते पटना की सड़कों पर जलभराव
(फोटो: PTI) 

advertisement

देश के कई हिस्सों में बारिश ने एक बार फिर से कहर बरपाया है. इस दौरान बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 48 लोगों की मौत हो चुकी है. सबसे ज्यादा लोग उत्तर प्रदेश में मारे गए हैं, जबकि बिहार में लगातार बारिश से राज्य की राजधानी पटना की सड़कों और दूसरे क्षेत्रों में जलभराव हो गया है.

उत्तर प्रदेश में शुक्रवार से अब तक 35 लोगों की जान जा चुकी है. राज्य सरकार ने बताया कि 25 लोगों की मौत शनिवार को हुई, वहीं 10 लोगों की शुक्रवार को जान चली गई थी. मौसम विभाग ने रविवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है.

उत्तराखंड में अधिकारियों ने बताया कि हिमालयी तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब जा रहे पंजाब के 6 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई, जब टिहरी जिले में एक बड़ी चट्टान उनके वाहन पर गिर गई. भारी बारिश के चलते हुए भूस्खलन की वजह से यह चट्टान गिरी.

इसके अलावा राजस्थान और मध्य प्रदेश से 3-3 लोगों की मौत की खबरें आईं, जबकि जम्मू-कश्मीर में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है. बिहार में, शुक्रवार से हो रही लगातार भारी बारिश ने राज्य के कई हिस्सों में सामान्य जनजीवन को प्रभावित कर दिया है और इसके चलते रेल यातायात, स्वास्थ्य सुविधाएं और स्कूल प्रभावित हुए हैं. 

पटना शहर स्थित उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के निजी मकान, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूड़ी के आवास निर्जन द्वीप जैसे दिख रहे थे. मौसम विभाग ने 30 सितंबर तक शहर में भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. पटना जिला प्रशासन ने मंगलवार तक सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है.

जिला मजिस्ट्रेट कुमार रवि ने संवाददाताओं से कहा, “राजेंद्र नगर और एस के पुरी जैसे इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं.” मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को कई जिलों के जिलाधिकारियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बारिश से पैदा हुई स्थिति की जानकारी ली और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

पटना में NCC कैडेट्स को रेस्क्यू करते सेना के जवान(फोटो: PTI) 

राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार को एक सरकारी स्कूल की दीवार गिरने की घटना में कम से कम 3 छात्रों की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, यह घटना सुबह उस वक्त हुई जब राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, थोबवाड़ा में बच्चे कक्षा में पहुंचे. यह स्कूल तलहटी में स्थित है और कल रात अत्यधिक बारिश के कारण यहां जलभराव हो गया था.

मध्य प्रदेश के सिवनी जिला मुख्यालय से करीब 100 किलोमीटर दूर किंदरई थाना अंतर्गत घंसौर-केदारपुर रोड पर शुक्रवार रात उफनते नाले को बाइक से पार कर रहे एक पुलिस आरक्षक सहित 3 लोगों की उसमें गिरने से मौत हो गई. तीनों मृतकों के शव पुलिस को शनिवार सुबह घटनास्थल से करीब एक किलोमीटर दूर मिले. वहीं जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में 22 वर्षीय महिला पर बिजली गिरने से उसकी मौत हो गई. जम्मू के कई हिस्सों में भारी बारिश के चलते जलभराव और यातायात जाम के चलते शनिवार सुबह जनजीवन बाधित हो गया. महाराष्ट्र और कर्नाटक में भारी बारिश के बाद कृष्णा नदी फिर से ऊफान पर है. नतीजन आंध्र प्रदेश में पहले से ही भरे हुए बांधों का जलस्तर और बढ़ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT