advertisement
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारत की अर्थव्यवस्था में गिरावट के लिए मुगलों और अंग्रेजों को जिम्मेदार ठहराया है. सीएम योगी का कहना है कि मुगलों के समय भारतीय इकनॉमी 36 फीसदी थी, अंग्रेजों के आने के बाद ये घटकर 20 फीसदी पर आ गई और अंग्रेजों ने इसे चार फीसदी तक पहुंचा दिया. ये बात योगी ने 27 सितंबर को मुंबई में आयोजित वर्ल्ड हिंदू इकनॉमी फॉर्म में कही.
योगी ने कहा,
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम योगी पर निशाना साधा है. ओवैसी ने कहा, “अगर यूपी के सीएम ने इतिहास पढ़ा होता और उन्हें अर्थशास्त्र की कोई समझ होती, तो उन्हें पता होता कि मुगल शासनकाल के दौरान वैश्विक जीडीपी में भारत की हिस्सेदारी 25% थी.”
ओवैसी ने कहा, “मैं समझता हूं कि उन्हें ऐसी किसी भी चीज से नफरत है जिसका मुसलमानों से कोई लेना-देना है लेकिन आप इतिहास या तथ्यों को नहीं बदल सकते.”
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
Published: 28 Sep 2019,07:57 PM IST