advertisement
वीडियो एडिटर: कनिष्क दांगी
केंद्र सरकार ने दीवाली से एक दिन पहले पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों में बड़ी राहत का ऐलान किया है. केंद्र ने पेट्रोल पर 5 रुपये और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी में 10 रुपये की राहत दी है.सरकार के ऐलान के बाद यूपी, बिहार समेत की राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट घटाया है. नई कीमतें 4 नवंबर यानी आज से लागू हो गईं.
सरकार ने राहत का ऐलान करते हुए कहा कि पिछले कुछ महीनों से क्रूड ऑयल में लगातार बढ़ोतरी हुई है. जिसके दबाव के चलते पिछले कुछ हफ्तों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी हुई.
केंद्र ने कहा कि हमने पूरी कोशिश की है कि देश में एनर्जी और पेट्रोल-डीजल हमारी जरूरतों को पूरा करने के लिए उपलब्ध हो.
केंद्र ने राज्यों से भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में राहत देने की अपील की थी. जिसके बाद बीजेपी शासित राज्यों ने भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का ऐलान किया है.
यूपी, बिहार, कर्नाटक, असम, त्रिपुरा, मणिपुर की सरकारों ने भी पेट्रोल-डीजल पर वैट कम करने का ऐलान किया है. बिहार सरकार ने पेट्रोल पर 1.30 रुपये और डीजल पर 1.90 रुपये की राहत का ऐलान किया है. वहीं यूपी सरकार ने पेट्रोल पर 7 रुपये और डीजल पर 2 रुपये वैट कम किया है. कर्नाटक सरकार ने भी दोनों पर 7-7 रुपये की राहत दी है.
यूपी की बात करें तो केंद्र और राज्य सरकार के राहत के ऐलान के बाद लोगों को पेट्रोल-डीजल में कुल 12 रुपये की राहत मिलेगी. बिहार में पेट्रोल पर कुल 6.30 रुपये और डीजल पर 11.90 रुपये की छूट मिलेगी.
कर्नाटक में पेट्रोल की कीमत कुल 12 रुपये कम होगी, जबकि डीजल की प्राइस में 17 रुपये की कमी आएगी. गोवा,असम, त्रिपुरा और मणिपुर में पेट्रोल 12 रुपये और डीजल 17 रुपये सस्ता होगा. वहीं उत्तराखंड में पेट्रोल 7 रुपये, जबकि डीजल 10 रुपये सस्ता होगा. जबकि हरियाणा में पेट्रोल-डीजल पर कुल 12 रुपये की राहत मिलने जा रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)