ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिवाली पर पेट्रोल-डीजल के दाम में कटौती, लेकिन पिछली दिवाली क्या थे रेट?

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल नवंबर की तुलना में कितना इजाफा हुआ?

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

अर्थव्यवस्था को गति प्रदान करने के लिए और महंगाई से त्रस्त जनता को राहत देने के लिए केंद्र सरकार ने दिवाली की सुबह से पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) पर एक्साइज ड्यूटी (Excise duty) में महत्वपूर्ण कटौती करने का निर्णय लिया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सरकार ने पेट्रोल पर ₹5 और डीजल पर ₹10 के केंद्रीय एक्साइज ड्यूटी को कम करने का फैसला किया. देश भर में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इसी के अनुसार कमी आएगी.

एक प्रेस रिलीज में वित्त मंत्रालय ने कहा कि इस कदम से खपत को बढ़ावा मिलेगा और मुद्रास्फीति कम रहेगी, जिससे गरीब और मध्यम वर्ग को मदद मिलेगी. सवाल है कि महंगाई की मार सह रही आम जनता को केंद्र सरकार के इस फैसले से पर्याप्त राहत मिलेगी या ये ऊंट के मुंह में जीरे की तरह होगा?

इसे समझने के लिए पिछली दिवाली पर देश के पांच शहरों में पेट्रोल और डीजल के दामों की तुलना कटौती के बाद 2021 की दिवाली पर होने वाले दामों से करते हैं.

0

पेट्रोल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल नवंबर की तुलना में कितना इजाफा हुआ?

देश की राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर 2020 की दिवाली के दिन पेट्रोल का दाम 81.06₹/L था जबकि कटौती के बावजूद भी 2021 की दिवाली को 105.04 ₹/L होगा. इसी तरह-

  • इंदौर- 88.78 ₹/L (2020 दिवाली) 113.83 ₹/L (2021 दिवाली)

  • कोलकाता- 82.59 ₹/L (2020 दिवाली) 105.49 ₹/L (2021 दिवाली)

  • मुंबई- 87.74 ₹/L (2020 दिवाली) 110.85 ₹/L (2021 दिवाली)

  • चेन्नई- 84.14 ₹/L (2020 दिवाली) 101.66 ₹/L (2021 दिवाली)

ADVERTISEMENTREMOVE AD

डीजल

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में पिछले साल नवंबर की तुलना में कितना इजाफा हुआ?

देश की राजधानी दिल्ली में 14 नवंबर 2020 की दिवाली के दिन डीजल का दाम 70.46 ₹/L था जबकि कटौती के बावजूद भी 2021 की दिवाली को 88.42 ₹/L होगा. इसी तरह-

  • इंदौर- 78.11 ₹/L (2020 दिवाली) 97.90 ₹/L (2021 दिवाली)

  • कोलकाता- 73.99 ₹/L (2020 दिवाली) 91.56 ₹/L (2021 दिवाली)

  • मुंबई- 76.86 ₹/L (2020 दिवाली) 96.62 ₹/L (2021 दिवाली)

  • चेन्नई- 75.95 ₹/L (2020 दिवाली) 92.59 ₹/L (2021 दिवाली)

आंकड़ों से स्पष्ट है कि केंद्र सरकार की तरफ से पेट्रोल और डीजल के दामों में जरूरी राहत के बावजूद भी पिछली दिवाली के तुलना में आम जनता के जेब पर इसकी मार ज्यादा है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×