advertisement
बिजनौर में RSS कार्यकर्ता को थप्पड़ जड़ने वाले निलंबित दारोगा पर कुछ अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया. बिजनौर के झालू सरेराह चार दबंग बदमाशों ने दारोगा पर लाठी डंडो से जानलेवा हमला किया और मौके से फरार हो गए. जिसके बाद पुलिस ने चारों अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश जारी है. साथ ही इन बदमाशों की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गईं.
दारोगा अरुण कुमार राणा बीती रात अपने घर से बाजार कुछ सामान लेने के लिए निकले थे. तभी बाइक सवार बदमाशों ने निहत्थे दारोगा जी पर लाठी डंडो से हमला कर दिया. पिटाई के बाद दारोगा जमीन पर गिर गए. काफी देर तक पिटाई करने के बाद चारों बदमाश फरार हो गए.
बता दें कि दारोगा अरुण कुमार राणा दो दिन पहले तक झालू चौकी में इंचार्ज के पद पर तैनात थे. लेकिन इसी बीच झालू का रहने वाला उमंग चौधरी नाम का शख्स चौकी में अपने घर के काम से आया. जहां उसकी दारोगा के साथ झड़प हुई. इस मामले की एसपी से शिकायत के बाद दारोगा को निलंबित कर दिया गया था. शिकायत करने वाला आरएसएस कार्यकर्ता बताया जा रहा है.
अब दारोगा पर जो हमला हुआ है उसे लेकर वो काफी नाराज हैं. उनका कहना है कि ये हमला यूपी पुलिस पर हुआ है. दारोगा ने रात को हुए जानलेवा हमले में उनकी शिकायत करने वाले उमंग चौधरी और उसके साथियों का कैमरे के सामने नाम लिया है, लेकिन इसके बावजूद चार अज्ञात बदमाशों के खिलाफ ही केस दर्ज हुआ है. जिनकी अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है. हैरानी की बात ये ही कि अपने ही विभाग के एक पुलिस अधिकारी पर दबंगों ने हमला किया है और वो उनका नाम भी ले रहा है फिर भी यूपी पुलिस इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रही है.
फिलहाल पुलिस का कहना है कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और बदमाशों को पकड़ने की कोशिश जारी है. इसके लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों का गठन किया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)