Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019UP BJP का अगला अध्यक्ष कौन, केशव और ब्रजेश की दावेदारी में कितना दम?

UP BJP का अगला अध्यक्ष कौन, केशव और ब्रजेश की दावेदारी में कितना दम?

केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर अफवाहों को आधार दे दिया है.

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
<div class="paragraphs"><p>UP BJP का अगला अध्यक्ष कौन, केशव और ब्रजेश की दावेदारी में कितना दम?</p></div>
i

UP BJP का अगला अध्यक्ष कौन, केशव और ब्रजेश की दावेदारी में कितना दम?

फोटो- ट्विटर  

advertisement

संगठन सरकार से बड़ा है!

उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में बीजेपी (BJP) प्रदेश अध्यक्ष को लेकर चर्चा तेज हो गई है. चर्चाओं का बाजार काफी दिनों से गर्म है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष के नाम को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों की बात मानें तो इसको लेकर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक कई बार शीर्ष नेताओं ने मंथन किया है और कभी भी इसकी आधिकारिक घोषणा हो सकती है.


2024 का आम चुनाव बीजेपी के लिए अहम होगा और उसमें वह अपने 2019 के परिणाम की दोहराना चाहेगी. अगर 2019 जैसी जीत चाहिए तो यूपी में 2019 वाली जीत चाहिए और उसके लिए प्रदेश में मजबूत संगठन चाहिए. और इसके लिए जरूरी है कि यूपी बीजेपी का एक कद्दावर अध्यक्ष हो. लेकिन यूपी में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद खाली है. इसका दायित्व किसी काबिल उम्मीदवार को देने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

केशव के ट्वीट ने अफवाह को आधार दे दिया

वैसे तो बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का पद कई महीनों से खाली है लेकिन सरगर्मियां तब बढ़ीं जब उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य दिल्ली में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिले. सोशल मीडिया पर मुलाकात की तस्वीरें साझा हुईं और कयास लगने शुरू हो गए कि मौर्य, जो कि एक बार पूर्व में भी इस पद को संभाल चुके हैं, बीजेपी संगठन में दोबारा वापस लौट सकते हैं. 22 अगस्त को उनके ट्वीट से इन अटकलों को और बल मिल गया.

हालांकि अगर जानकारों की मानें केशव प्रसाद मौर्या का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना मुश्किल है. नाम न बताने की शर्त पर एक बीजेपी नेता ने कहा,

''केशव प्रसाद मौर्य के पास सरकार में अभी उप मुख्यमंत्री के पद के अलावा विधान परिषद दल के नेता का भी दायित्व है. ऐसे में उनको संगठन में अतिरिक्त पदभार मिल पाना मुश्किल है. 2024 के चुनाव के मद्देनजर किसी ऐसे उम्मीदवार को ही चुना जाएगा जो अपना पूरा प्रयास संगठन को मजबूत करने में लगा पाए.''

हालांकि कयास लगाए जा रहे हैं कि अगर उन्हें संगठन में लाया जाता है तो वो डिप्टी सीएम के पद से इस्तीफा दे देंगे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ब्रजेश पाठक का नाम भी रेस में

ठीक इसी कारण से दूसरे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक को भी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना मुश्किल लग रहा है. जातीय समीकरण को साधने के लिए लिहाज से चर्चा में पाठक का भी नाम है लेकिन उनके पास स्वास्थ्य महकमे की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. लचर स्वास्थ्य सेवाओं और महकमे के भीतर हो रहे ट्रांसफर में अनियमितताओं को लेकर पूर्व में प्रदेश की बीजेपी सरकार को विपक्ष घेर चुका है. ऐसे में पाठक को अतिरिक्त पदभार देकर प्रदेश अध्यक्ष बनाया जाना मुश्किल लग रहा है.

पार्टी सूत्रों की मानें तो वरीयता उसी उम्मीदवार को मिलेगी जो पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने के साथ-साथ सरकार और संगठन के बीच तालमेल बिठा सके. बीजेपी उत्तर प्रदेश में जातीय समीकरण का भी ध्यान रखेगी और यह कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाला बीजेपी अध्यक्ष ब्राह्मण या पिछड़े वर्ग या फिर दलित बिरादरी का हो सकता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT