advertisement
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर (Bulandshahr) में चार दिनों में तीन लोगों की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. गांववालों का आरोप है कि तीनों मौत जहरीली शराब (Poisonous Liquor) की वजह से हुई है. ये मामला बुलंदशहर के गुलावठी थाना क्षेत्र के गांव ओलढा का है. मौत के बाद गांव में मौजूद शराब ठेके को सील किया गया है. साथ ही सरकारी ठेके से शराब के सैंपल लिए गए हैं.
बुलंदशहर के एसएसपी ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गांव में एक ठेका है, 14 अगस्त को छह लोगों ने उसी ठेके से शराब मंगाई थी. 15 तारीख को तीन लोग उसमें से शराब पीते रहे. इसी दौरान 16 अगस्त को रात में एक शख्स की मौत हो गई. इसी तरह रात के करीब 12 बजे एक और शख्स की मौत हो गई.
पुलिस ने बताया कि तीसरे शख्स को इलाज के लिए दिल्ली लाया गया, लेकिन इलाज के दौरान 20 अगस्त को अस्पताल में उसकी मौत हो गई.
हालांकि पुलिस का कहना है कि इन तीन लोगों के अलावा तीन और लोगों ने भी उसी शराब को पीया था, लेकिन वो लोग एकदम ठीक हैं.
एसएसपी के मुताबिक फिलहाल शराब के ठेके को सील कर दिया गया है और जांच जारी है. वहीं पुलिस शराब के साथ-साथ चखने की भी छीनबीन कर रही है. एसएसपी ने कहा,
पुलिस के मुताबिक ठेके के आसपास पड़े शराब के बोतलों की भी जांच हो रही है, ताकि सभी एंगल से इस मामले की जांच हो सके. पुलिस ने कहा कि अबतक शराब की बोतलों की स्कैनिंग में किसी भी तरह की गड़बड़ी नहीं दिख रही है.
वहीं दूसरी ओर ग्रामीणों और मृतक परिजनों की मांग है, उन्हें प्रशासन की ओर से आर्थिक सहायता दी जाये.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)