ADVERTISEMENTREMOVE AD

शराब पीते UP के पुलिसकर्मियों का ये वीडियो, योगी सरकार से पहले का है

ये वीडियो 14 मार्च 2017 का है, जबकि Yogi Adityanath ने सीएम के तौर 19 मार्च 2017 को शपथ ली थी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. जिसमें दो पुलिसकर्मी शराब पीते दिख रहे हैं. योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार को सवालों के घेरे में लेते हुए ये दावा किया जा रहा है कि योगी सरकार में ऐसा हो रहा है.

हालांकि, हमने जांच में पाया कि वायरल वीडियो 14 मार्च 2017 का यूपी के शामली जिले का है. उस वक्त समाजवादी पार्टी के अखिलेश यादव राज्य के सीएम थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दावा

वीडियो के साथ दावे में लिखा जा रहा है, 'योगी सरकार में यूपी की जनता गुंडों से नहीं खाकी वर्दी वालों से ज्यादा डर रही है 100 नंबर पुलिस को देखो शराब दिनदहाड़े खुलेआम पी रहे हैं ये है इन पुलिस वालों की ड्यूटी उत्तर प्रदेश जंगलराज जय हिंद भारत माता की जय.'

'5K Broadcasting' नाम के एक फेसबुक यूजर के शेयर किए गए इस वीडियो को आर्टिकल लिखते समय तक करीब 2000 व्यू मिल चुके हैं.

इस दावे को कई सोशल मीडिया यूजर्स ने फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया है. इनके आर्काइव आप यहां, यहां, यहां और यहां देख सकते हैं.

पड़ताल में हमने क्या पाया

हमने InVid का इस्तेमाल करके वीडियो को कई कीफ्रेम में बांटा और उनमें से हर एक फ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च किया. जिससे हमें 'Uttar Pradesh.org' नाम की एक वेबसाइट पर 14 मार्च 2017 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला.

हमें Financial Express का भी एक आर्टिकल मिला. इसकी हेडलाइन थी: 'Uttar Pradesh: Mayawati’s BSP exposes Dial 100 service of UP police, video of on-duty drunk cops uploaded'. (यानी- उत्तर प्रदेश: मायावती की बीसएपी ने किया यूपी पुलिस की डायल 100 सर्विस का पर्दाफाश, नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो अपलोड'.)

ये आर्टिकल 15 मार्च 2017 को पब्लिश किया गया था. आर्टिकल में लिखा गया था कि यूपी के शामली जिले में पुलिसकर्मी हाईवे पर शराब पी रहे थे.

India TV के 15 मार्च 2017 को अपलोड किए गए बुलेटिन में भी वायरल विजुअल देखे जा सकते हैं. इसमें बताया गया था कि पुलिसकर्मी होली सेलीब्रेशन के दौरान शराब पी रहे थे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूपी पुलिस की 'डायल 100' सेवा की शुरुआत SP ने संकट में फंसे लोगों तक जल्द से जल्द मदद पहुंचाने के लिए की थी.

ट्विटर हैंडल 'Bahujan4India' ने भी मार्च 2017 में वायरल विजुअल को शेयर किया था.

ये ध्यान देना जरूरी है कि योगी आदित्यनाथ ने 19 मार्च 2017 को सीएम के रूप में शपथ ली थी. जबकि, वायरल वीडियो 14 मार्च 2017 का है यानी शपथ लेने से पहले का.

मतलब साफ है कि यूपी में नशे में धुत पुलिसकर्मियों का वीडियो गलत दावे के साथ योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार से जोड़ा जा रहा है. ये वीडियो योगी के सीएम बनने से पहले का है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×