Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019News Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019India Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वसूली के लिए योगी सरकार का नया दांव, अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी

वसूली के लिए योगी सरकार का नया दांव, अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी

अभी नियमावली तैयार नहीं

क्विंट हिंदी
भारत
Published:
वसूली के लिए योगी सरकार का नया दांव, अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी
i
वसूली के लिए योगी सरकार का नया दांव, अध्यादेश को कैबिनेट की मंजूरी
(फोटो: altered by Quint Hindi)

advertisement

यूपी सरकार ने निजी और सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई के लिए अध्यादेश को मंजूरी दे दी है. राज्य के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई बैठक में मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश रिकवरी ऑफ डैमेज टू पब्लिक एंड प्राइवेट प्रापर्टीज ऑर्डिनेंस-2020 पारित किया है.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने देश में राजनीतिक जुलूसों, अवैध प्रदर्शन, हड़ताल और बंद के दौरान उपद्रवियों की ओर से किए गए नुकसान की भरपाई के लिए निर्देश जारी किए थे. उसी संबंध में ये अध्यादेश मंत्रिपरिषद ने सर्वसम्मति से पारित किया है.

अभी नियमावली तैयार नहीं

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि जल्द ही नियमावली बनेगी जिसमें सारी चीजें स्पष्ट की जाएंगी. इस सवाल पर कि इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लखनऊ में लगे कथित उपद्रवियों की तस्वीर वाले पोस्टर 16 मार्च तक हटाने के आदेश दिए हैं, ऐसे में क्या यह नियमावली उससे पहले बन जाएगी. खन्ना ने कहा ''नियमावली 16 तक कैसे आ सकती है. वह भी कैबिनेट से पास होती है.''

इस मौके पर राज्य सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कथित दंगाइयों के होर्डिंग लगाने को एक पुराने शासनादेश (जीओ) के तहत उठाया गया कदम करार दिया और कहा कि इसके जरिये अदालत का ही सम्मान किया जा रहा था.

हमने जीओ के माध्यम से किया. वह कानूनी तौर पर गलत नहीं था. जीओ हमारी सरकार का नहीं है. वह काफी पुराना है. उसको लेकर पहले किसी सरकार ने कार्रवाई नहीं की थी, मगर हमने की है.
सुरेश कुमार खन्ना, वित्त मंत्री
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

दरअसल, 19 दिसंबर को नागरिकता कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान राजधानी लखनऊ में जमकर हिंसा हुई थी. इसके बाद लखनऊ जिला प्रशासन ने उग्र प्रदर्शन के मामले में आरोपी 57 लोगों की तस्वीर और निजी जानकारी वाले होर्डिंग जगह-जगह लगवाए. उनमें से कई को सबूतों के अभाव में जमानत मिल चुकी है.

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने इसका स्वत: संज्ञान लिया और इसे निजता का हनन करार देते हुए सरकार को 16 मार्च तक होर्डिंग हटाने के आदेश दिए थे. राज्य सरकार ने इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी है. सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से पूछा कि आखिर किस कानून के तहत उसने वो होर्डिंग लगवाए हैं. मामले की सुनवाई अगले हफ्ते होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT