advertisement
उत्तर प्रदेश के चंदौली से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक युवक को कुछ लोगों ने जिंदा जलाने की कोशिश की. जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल युवक की हालत स्थिर बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि पुलिस ने ही युवक को अस्पताल में भर्ती कराया.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक युवक सुबह घर से टहलने निकला था, जिसके बाद जली हुई हालत में वापस लौटा. कुछ लोगों ने उस पर मिट्टी का तेल छिड़कर आग लगा दी. जिसके बाद युवक भागता हुआ घर की तरफ आया. लोगों ने उसकी आग बुझाने में मदद की.
पुलिस का कहना है कि पीड़ित युवक बार-बार अपने बयान बदल रहा है. जिससे उसके बयान पर शक जताया जा रहा है. ऐसा लग रहा है कि उसे किसी ने सिखाया है. हालांकि पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है.
चंदौली जिले के सैयदराजा में रहने वाले खलील अंसारी के घर पहुंचते ही परिवार वाले उसे सीधे थाने ले गए. जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर उसे अस्पताल में भर्ती कराया. जिला अस्पताल पहुंचते ही प्राथमिक उपचार किया गया, जिसके बाद युवक को वाराणसी रेफर कर दिया गया.
इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है. युवक को जिंदा जलाने वाली इस घटना के बाद तनाव का माहौल भी बना है. जिसे देखते हुए फौरन पूरे इलाके में भारी पुलिसबल भी तैनात कर दिया गया था. पुलिस ने अभी इस घटना को लेकर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है. युवक का बयान ले लिया गया है, जिसके बाद अब आरोपियों की तलाश की जा रही है. पुलिस का कहना है कि जल्द सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि घटना में 4-5 युवक शामिल थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)